scorecardresearch
 

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की पत्नी तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में रिहा

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के करीब नौ महीने बाद गुरुवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के करीब नौ महीने बाद गुरुवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज मियांगुल हसन औरंगजेब ने जमानत दी. इसके बाद 10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया गया. खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने व्हाट्सएप संदेश में बुशरा की रिहाई की पुष्टि की.

इसमें कहा गया, 'पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी को जेल से रिहा कर दिया गया है,' उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत ने दोषी ठहराया था और 14 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद बुशरा को गिरफ्तार किया गया था.

विदेशी मेहमानों से मिले गिफ्ट से लाभ लेने का आरोप
तोशाखाना मामले में खान और उनकी पत्नी के खिलाफ विदेशी मेहमानों से मिले गिफ्ट की बिक्री से लाभ लेने के लिए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले, जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति औरंगजेब ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के जांच अधिकारी से पूर्व प्रथम महिला से आगे की पूछताछ की जरूरत के बारे में पूछा था. अधिकारी ने पुष्टि की कि कोई अतिरिक्त जांच की आवश्यकता नहीं है. बुशरा, इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं.

Advertisement

इस बीच, बुधवार को खान और बुशरा के खिलाफ अभियोग की कार्यवाही सुरक्षा चिंताओं के कारण स्थगित कर दी गई, क्योंकि रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में होने वाली सुनवाई को इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर में ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि, सुरक्षा चिंताओं से कार्यवाही को रोक दिया और अदालत ने अभियोग की तारीख 26 अक्टूबर तय की.

बुशरा की रिहाई पीटीआई के साथ-साथ खान के लिए भी राहत की बात है, जो इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उनकी पत्नी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement