scorecardresearch
 

माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खलन, 13 नेपाली गाइडों की मौत

माउंट एवरेस्ट पर आज हुए एक भीषण हिमस्खलन में कम से कम 13 नेपाली शेरपा गाइडों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर पर्वतारोहण की इसे सबसे घातक दुर्घटना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
माउंट एवरेस्‍ट बेस कैंप
माउंट एवरेस्‍ट बेस कैंप

माउंट एवरेस्ट पर आज हुए एक भीषण हिमस्खलन में कम से कम 13 नेपाली शेरपा गाइडों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर पर्वतारोहण की इसे सबसे घातक दुर्घटना बताया जा रहा है.

यह हिमस्खलन सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर लगभग 5,800 मीटर की ऊंचाई पर पॉपकॉर्न फील्ड इलाके में हुआ. यह स्थान दुर्गम खूंबू आइसफॉल के रास्ते में पड़ता है. नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के पर्वतारोहण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं और इन्हें आधार शिविर लाया गया है. कम से कम सात पर्वतारोही अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के पर्वतारोहण प्रकोष्ठ के अधिकारी तिलक पांडे ने बताया कि नेपाली शेरपा गाइड और पर्वतारोही हिमस्खलन की चपेट में आ गए जो एवरेस्ट स्थित आधार शिविर से कैम्प की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने बताया कि अल्पाइन एसेंट और समिट नेपाल समेत छह विभिन्न पर्वतारोहण अभियान के करीब 15 पर्वतारोही थे, जिन्हें हिमस्खलन बहा ले गया.

नेपाल के पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लापता पर्वतारोहियों को बचा लिया गया है लेकिन कुछ अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement