scorecardresearch
 

Email का 32वां बर्थडे, भारतीय-अमेरिकी ने की थी इसकी खोज

ई-मेल हम सब की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अविष्कार कब और किसने किया था? ई-मेल का अविष्कार एक भारतीय अमेरिकी ने तब किया था, जब वो महज 14 साल के थे. ई-मेल 30 अगस्त 2014 को पूरे 32 साल का हो गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ई-मेल हम सब की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अविष्कार कब और किसने किया था? ई-मेल का अविष्कार एक भारतीय अमेरिकी ने तब किया था, जब वो महज 14 साल के थे. ई-मेल 30 अगस्त 2014 को पूरे 32 साल का हो गया है.

तेजी से संदेश पहुंचाने वाले ई-मेल का अविष्कार वीए शिवा अय्यदुरई ने किया था. साल 1978 में अय्यदुरई ने कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया जिसे ‘ईमेल’ कहा गया. इसमें इनबॉक्स, आउटबॉक्स, फोल्डर्स, मेमो, अटैचमेंट्स आदि सभी कुछ था. आज ये फीचर हर ई-मेल सिस्टम के हिस्से हैं. अमेरिकी सरकार ने 30 अगस्त 1982 को अय्यदुरई को आधिकारिक रूप से ईमेल की खोज करने वाले के रूप में मान्यता दी और 1978 की उनकी खोज के लिए पहला अमेरिकी कॉपीराइट दिया. उस समय सॉफ्टवेयर खोज की सुरक्षा के लिए कॉपीराइट एकमात्र तरीका था.

हफ्फिंगटन पोस्ट के अनुसार एर्पानेट, एमआईटी या सेना जैसे बड़े संस्थानों ने ई-मेल की खोज नहीं की. इस प्रकार के संस्थानों का मानना था कि इस प्रकार की प्रणाली तैयार करना मुश्किल है. अय्यदुरई का जन्म मुंबई में एक तमिल परिवार में हुआ था. सात वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए.

Advertisement

14 वर्ष की आयु में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के अध्ययन के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के कोरैंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमैटिकल साइसेंज में स्पेशल ‘समर’ प्रोग्राम में हिस्सा लिया. बाद में स्नातक के लिए न्यूजर्सी स्थित लिविंगस्टन हाई स्कूल गए. हाई स्कूल में पढ़ाई करने के साथ उन्होंने न्यू जर्सी में यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन एंड डेनटिस्ट्री में रिसर्च फेलो के रूप में काम भी किया.

Advertisement
Advertisement