लैटिन अमेरिकी देश अल सल्वाडोर (El Salvador) में 33 हत्याएं, नौ हत्याओं की साजिश रचने और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों के दोषी एक गैंगस्टर को 1310 साल की सजा सुनाई गई है. विल्मर सेगोविया नाम का यह गैंगस्टर एमएस-13 गैंग का सदस्य रहा है.
विल्मर के अलावा एक अन्य गैंगस्टर मिगुएल एंजेल पोर्टिलो को भी 22 हत्याओं के लिए 945 साल की सजा सुनाई गई है. मिगुएल पर हत्या के प्रयास, आगजनी और उगाही के कई मामले दर्ज हैं. इन सजाओं को अल सल्वाडोर में अब तक की सबसे कड़ी सजा बताया जा रहा है.
राष्ट्रपति की मुहिम का असर
अल सल्वाडोर में ये कठोर सजाएं देश के राष्ट्रपति नायिब बुकेले के उन प्रयासों का नतीजा है, जिसमें उन्होंने देश में फल-फूल रहे इन गैंग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. देश की जेलों में कई खतरनाक गैंगस्टर्स बंद हैं. कुछ दिन पहले ही सरकार ने हजारों गैंगस्टर्स को एक मेगा जेल में शिफ्ट भी किया था. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी थी.
अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने 24 फरवरी को ट्वीट कर कहा था कि आज हमने 2000 गैंगस्टर्स को शिफ्ट किया है. इन्हें एक नई मेगा जेल में रखा गया है, जहां ये दशकों तक चारदीवारी के भीतर रहेंगे और आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे.
बता दें कि लगभग 2000 गैंगस्टर्स को इस मेगा जेल में शिफ्ट किया गया था. इस जेल को अमेरिका की सबसे बड़ी जेल माना जा रहा है, जिसकी क्षमता 40,000 कैदियों को रखने की है.