ताइवान में शनिवार को भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 बताई जा रही है. एजेंसी के मुताबिक भूकंप की वजह से रेल सेवा बाधित हो गई, जबकि कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक शनिवार शाम को दक्षिणपूर्वी ताइवान में आया भूकंप इतना जबर्दस्त था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. घरों में रखी वस्तुएं अचानक से गिरने लगीं. लोगों में अफरातफरी मच गई. गनीमत है कि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
भूकंप की वजह से दक्षिणी काओशुंग शहर में मेट्रो सिस्टम अस्थायी रूप से रोक दिया गया. ताइवान रेलवे प्रशासन ने कहा कि हुलिएन और ताइतुंग को जोड़ने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. साथ ही 5 अन्य हाई स्पीड रेल सेवाओं को सुरक्षा जांच होने तक रद्द कर दिया गया है. ताइतुंग काउंटी के उत्तर में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है.
हालांकि चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई है. राजधानी ताइपे और दक्षिणी काओशुंग शहर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. लिहाजा फ़ुज़ियान प्रांत के ज़ियामेन, क्वानझोउ और फ़ूज़ौ, ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू और झेजियांग प्रांत के हांग्जो में भी धरती हिली.
पापुआ न्यू गिनी में आया था 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप
पापुआ न्यू गिनी में हाल ही में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई थी. भूकंप की निगरानी करने और भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करने वाली अमेरिकी संस्था यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप कैनंटू शहर के नजदीक 61 किलोमीटर (38 मील) की गहराई पर आया. भूकंप से मदांग शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई थी.
ये भी देखें