प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में रविवार रात करीब 11.30 बजे 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है.
संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार पापुआ न्यू गिनी के मुख्य द्वीप के केंद्र के निकट धमाका हुआ. यह लगभग 35 किमी (22 मील) गहरा था.An earthquake of magnitude 7.5 strikes Papua New Guinea : U.S. Geological Survey.
— ANI (@ANI) February 25, 2018
सुनामी का कोई खतरा नहीं
यूएस पैसिफिक सुनामी सेंटर ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं था. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आम हैं. पापुआ न्यू गिनी 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. इसलिए यहां पर हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है.
जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं
भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. कई एजेंसियों ने बताया कि घने जंगलों के कारण खराब संचार ने जान-माल के नुकसान का मूल्यांकन करना मुश्किल कर दिया है. पीएनजी ऑयल और गैस एक्सप्लोरर ऑयल सर्च ने एक बयान में कहा कि भूकंप से प्रभावित इलाके में उत्पादन बंद कर दिया गया था.