scorecardresearch
 

Earthquake: फिर भूकंप से कांपी अफगानिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

अफगानिस्तान में भूकंप लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 की रही. पिछले कुछ दिनों से लगातार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. मंगलवार को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 की रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में रहा। फिलहाल भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की खबर नहीं है. पिछले कुछ दिनों के दौरान अफगानिस्तान में लगातार भूकंप आ रहा है. मंगलवार को भी अफगानिस्तान में 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था.

एक हफ्ते में तीसरी बार महसूस किए गए झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों बार आए इस भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. 

तुर्की में हुआ था भारी नुकसान

आपको बता दें कि फरवरी माह में ही तुर्की में भीषण भूकंप आया था जिसमें भारी जानमाल का नुकासन हुआ था. इस भूकंप में कई इमारतें जमीदोंज हो गई थी जबकि 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी.

Advertisement

भारत ने की थी मदद

भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका.इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा. भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी. शाम  4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया. बताया जा रहा है कि इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई. भूकंप प्रभावित तुर्की की भारत ने भी मदद की. भारत ने इस रेस्क्यू मिशन में एनडीआरफ की कई टीमें और राहत सामग्री भेजी. 

 

Advertisement
Advertisement