scorecardresearch
 

मॉल से लेकर एयरपोर्ट तक पानी ही पानी... 4 Videos में देखें बारिश से बेहाल दुबई का हाल

संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी दुबई मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए. एयरपोर्ट से लेकर, सड़क और घर से लेकर मॉल तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा था. पूरे साल की बारिश यहां एक ही दिन में हो गई.

Advertisement
X
दुबई में भारी बारिश के बाद की एक तस्वीर
दुबई में भारी बारिश के बाद की एक तस्वीर

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उससे सटे रेगिस्तानी इलाकों को हुई भीषण बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया.  दुनिया के बेहतरीन शहरों में शुमार दुबई पानी-पानी नजर आई और ऐसा लग रहा था कि मानों बाढ़ आ गई है. बारिश इतनी भीषण थी कि हवाई अड्डे पर तक पानी भर गया और इसके बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए विमानों का संचालन रोकना पड़ा.

 दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे पानी में डूब गया जिसके बाद यह समुद्र जैसा दिखने लगा. वहीं सड़कें नदियों में तब्दील हो गई गईं और घरों में तक पानी भर गया.हवाई अड्डे पर मंगलवार को केवल 12 घंटों में लगभग 100 मिमी और 24 घंटों में कुल 160 मिमी बारिश हुई. औसतन, दुबई शहर में एक साल में लगभग 88.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. 

यह भी पढ़ें: Dubai Flood: दो साल की बारिश एक दिन में... क्या क्लाउड सीडिंग में गड़बड़ी से डूबा रेगिस्तान के बीच बसा दुबई शहर?

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में रनवे पूरी तरह जलमग्न दिख रहा है. दुबई की वेबसाइट पर मंगलवार को दर्जनों उड़ानें या तो देर से चल रही थीं या रद्द दिखाई गईं, जिसकी वजह से भारत, पाकिस्तान, सऊदी और यूके जाने वाले यात्री भी परेशान रहे. एमिरेट्स एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि प्रतिकूल मौसम के परिणामस्वरूप कई उड़ानों में देरी हुई या रद्द कर दी गईं. 

Advertisement

कम लागत वाली एयरलाइन फ्लाईदुबई ने भी पुष्टि की कि उसने दुबई से प्रस्थान करने वाली अपनी सभी उड़ानों को बुधवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. मंगलवार की सुबह, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के बड़े हिस्से के लिए मौसम की चेतावनी जारी की थी. दुबई पुलिस ने अचानक आई बाढ़ के कारण शहर की कुछ सड़कों से बचने के लिए सलाह भी जारी की.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये क्लाउड सीडिंग यानी आर्टिफिशियल बारिश की वजह से ऐसा हुआ है. दुबई प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को क्लाउड सीडिंग के लिए विमान उड़ाया था. ऐसा लगता है कि इसमें कुछ गड़बड़ हो गई है. यह इंसानों द्वारा जलवायु में जरूरी बदलाव करने का लापरवाही भरा प्रयास था.

यह भी पढ़ें: दुबई के रेगिस्तान में बारिश का कहर, एयरपोर्ट पानी से लबालब, पड़ोसी मुल्क ओमान में 18 मौतें

इस बीच, इससे सटे अन्य पड़ोसी देशों में भी भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ देखी गई. पड़ोसी ओमान में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में 10 छात्र भी शामिल हैं, जिनकी 14 अप्रैल को उस समय मौत हो गई थी, जब जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे. वह बाढ़ वाले क्षेत्र को पार करने की कोशिश करते समय तेज धारा में बह गए. सोशल मीडिया पर दुबई, ओमान और बहरीन की बाढ़ वाली सड़कों पर फंसे हुए वाहन दिखाई दे रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement