अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेक न्यूज और मीडिया पर सीधा निशाना साधा है. अमेरिका में साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फेक न्यूज के जरिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है, ताकि मैं चुनाव हार जाऊं, लेकिन मैं जीत हासिल करूंगा.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'फेक न्यूज मीडिया हमारी अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए वो सब कुछ कर रही है जो वो कर सकती है. उन्हें लगता है कि चुनाव में मुझे इससे नुकसान पहुंचेगा. अब उनके लिए समस्या ये है कि अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है और हम जल्द ही व्यापार के क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करेंगे. इस बात को चीन समेत पूरी दुनिया जानती है.'
The Fake News Media is doing everything they can to crash the economy because they think that will be bad for me and my re-election. The problem they have is that the economy is way too strong and we will soon be winning big on Trade, and everyone knows that, including China!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 15, 2019
बता दें कि अमेरिकी मीडिया और ट्रंप के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भी अमेरिकी मीडिया ने उनके खिलाफ जमकर आग उगला. वहीं, इस ट्वीट में ट्रंप ने चीन को भी शामिल किया है.
गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है. अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर चार्ज लगाने के बाद चीन ने भी जवाबी कदम उठाया. इससे पहले, जुलाई में ट्रंप ने डब्ल्यूटीओ से यह बताने को कहा कि वह कैसे किसी देश को विकासशील देश का दर्जा देता है. इस कदम का मकसद चीन, तुर्की और भारत जैसे देशों को इस व्यवस्था से अलग करना है, जिन्हें वैश्विक व्यापार नियमों के तहत रियायतें मिल रही हैं.
अमेरिका को हो रहा नुकसान
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों (USTR) को अधिकार देते हुए कहा था कि अगर कोई विकसित अर्थव्यवस्था डब्ल्यूटीओ की खामियों का लाभ उठाती है, वह उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू करे.
मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि एशिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं, भारत और चीन, अब कोई विकासशील देश नहीं रहे और वे डब्ल्यूटीओ से लाभ नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि हालांकि ये दोनों देश डब्ल्यूटीओ से विकासशील देश का दर्जा हासिल कर लाभ उठा रहे हैं और डब्ल्यूटीओ के कुछ अन्य सदस्य देशों से अलग वे कम जिम्मेदारियां उठा रहे हैं.
चीन और अमेरिका के व्यापार वार्ता प्रमुखों ने की बातचीत
हाल ही में चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन अमेरिका उच्चस्तरीय व्यापार वार्ता के प्रमुख ल्यू ह के निमंत्रण पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटिजर और वित्तमंत्री स्टीवन म्नुचिन ने फोन पर बातचीत की. चीनी पक्ष ने अमेरिका द्वारा 1 सितंबर को चीन से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का मामला गंभीरता से उठाया.
दोनों पक्षों ने भावी दो हफ्ते में फिर फोन पर बात करने का निश्चय किया. चीनी वाणिज्य मंत्री चोंग शान, चीनी जन बैंक के महानिदेशक यी कांग, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उपाध्यक्ष निंग चीच्ये ने इस बातचीत में भाग लिया था.