अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी कैलिफोर्निया पर मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं. कैलिफोर्निया ने हाल ही में एक कानून पारित किया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य हो गया है.
दरअसल कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर गेविन न्यूसम ने पिछले हफ्ते इस कानून पारित किया था, न्यूसम एक डेमोक्रेट हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लेनटिफ्स ने दो मामलों में कहा कि यह असंवैधानिक है, क्योंकि इसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अतिरिक्त योग्यता मांग ली गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहते हुए अपने टैक्स रिटर्न को जारी करने से खारिज कर दिया कि अभी उनका ऑडिट चल रहा है. यह कानून बनाने वाला कैलिफोर्निया पहला प्रांत बन गया है, हालांकि डेमोक्रेटिक के नियंत्रण वाले अन्य प्रांतों ने यह कोशिश की थी.
कैलिफोर्निया ने प्राथमिक मतदान के लिए बैलेट पेपर पर चुनाव कराने का फैसला किया है, हालांकि आम चुनाव इस पर नहीं कराए जाएंगे. राज्य ने ट्रंप के खिलाफ आव्रजन, पर्यावरण नियम समेत लगभग 40 कानून बनाए हैं. (IANS इनपुट के साथ)