अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में मीडिया की सुर्खियों में बखूबी आता है और इस बार वह जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं. दुनिया के विभिन्न प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात में हाथ मिलने के अपने अंदाज को लेकर खबरों में रहने वाले ट्रंप ने मर्केल की हाथ मिलाने की गुजारिश को बिल्कुल अनसुना कर दिया.
व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में बैठक के बाद औपचारिक फोटो-ऑप के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और एंजेला मर्केल कुर्सियों पर बैठे थे. इस दौरान वहां मौजूद फोटोग्राफर्स बार-बार दोनों को हाथ मिलाने के लिए कहते सुनाई दिए, जिस पर मर्केल भी आगे बढ़कर ट्रंप से पूछती दिखीं कि क्या वह हाथ मिलाना चाहेंगे. हालांकि ट्रंप ने इसे बिल्कुल अनसुना करते हुए अपना हाथ घुटनों के पास ही टिकाए रहे और मर्केल की तरफ देखा तक नहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह अंदाज यूरोप की सबसे ताकतवर हस्ती में शुमार मर्केल को बिल्कुल पसंद नहीं आया और यह उनके चेहरे से भी साफ झलकता दिखा.
"You can actually pinpoint the second when her heart rips in half" pic.twitter.com/daQF1xBsgL
— David Mack (@davidmackau) March 17, 2017
हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि एंजेला मर्केला जब व्हाइट हाउस पहुंची थी, तब ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. ऐसे में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक के बाद ट्रंप के इस रवैये से प्रतीत होता है कि उनकी वार्ता को सौहार्दपूर्ण नहीं रही.
एंजेला मर्केल के साथ इस उच्चस्तरीय वार्ता के बाद ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग में एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर फोन टैपिंग को लेकर हमला बोला. उन्होंने जर्मन चांसलर की मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा, 'शायद हमारे बीच कुछ समानता है .' हालांकि ट्रंप ने जब फोन टैपिंग का जिक्र कर रह थे तो मर्केल चुप ही रहीं.
When Angela Merkel met @POTUS Donald Trump, did her reactions speak louder than words?https://t.co/srKVRtwwPQ 🇺🇸 🇩🇪 pic.twitter.com/yCayiWKHuI
— BBC News (World) (@BBCWorld) March 17, 2017
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक, ओबामा प्रशासन के दौरान अमरीकी खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर जर्मन चांसलर मर्केल के फोन की नजर रखी थी. इस खबर के बाहर आने पर अमरीका को खासी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि ट्रंप दूसरे समकक्षों से हाथ मिलाने को लेकर इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. चाहे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ भी हाथ मिलाने का अंदाज ट्विटर पर खासा ट्रेंड किया था.
Trudeau inner dialogue: "Jesus Christ, he even spray tans the inside of his palms." pic.twitter.com/rsr2NfyYL4
— Aaron Vallely (@Vallmeister) February 14, 2017
Journalist with a zoom camera has released actual footage of the handshake between US President Donald Trump and Japan's PM Shinzo Abe. pic.twitter.com/JOxTdYVNvo
— José Covaco (@HoeZaay) February 15, 2017
ट्रूडो से हाथ मिलाने के दौरान जहां दोनों नेताओं के बीच वर्चस्व की एक लड़ाई दिखी, तो वहीं अबे से ट्रंप ने इस कदर जोर से हाथ मिलाया कि अबे की हथेलियों पर निशाना पड़ गए.