हाल ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो में सेसिल बी. डीमिली पुरस्कार पाने वाली टॉक सो स्टार ओपरा विन्फ्रे 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी? क्या ओपरा डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़ी होंगी और क्या वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन पाएंगी? इस तरह के सवालों का जवाब कोई दे या ना दे और भले ही ये सिर्फ अफवाह हो, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि अगर ऐसा होता है, तो वे ओपरा को हरा देंगे.
ट्रंप बोले- ओपरा को अच्छी तरह से जानता हूं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर टॉक सो स्टार ओपरा विन्फ्रे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ती हैं, तो वे विन्फ्रे को हरा देंगे. लेकिन इसके साथ ही ट्रंप को नहीं लगता कि ओपरा राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी. ट्रंप ने बताया कि वे ओपरा को अच्छी तरह से जानते हैं और विन्फ्रे के शो में वे अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे और वो बहुत अच्छा अनुभव था. ट्रंप ने कहा, 'मैं ओपरा विन्फ्रे को पसंद करता हूं, लेकिन मैं नहीं सोचता कि वो राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगी.'
Trump was poetic about beating Oprah today...
"I’ll beat Oprah.
Oprah would be a lot of fun.
I like Oprah.
I don’t think she’s gonna run.” pic.twitter.com/rhnnWvpmHX
— Tim Young (@TimRunsHisMouth) January 9, 2018
ओपरा विन्फ्रे का जोशील भाषण
विन्फ्रे ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो बेहतरीन भाषण देते हुए अंधरी रातों में भी उज्ज्वल सवेरे की बात कही. विन्फ्रे ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि सभी लड़कियां ये जानें कि नया दिन क्षितिज पर है और ये नया सवेरा उन तमाम लोगों के प्रयासों से आएगा, जिन्होंने संघर्ष किया है और जो हमें उस वक्त की ओर ले जाएंगे, जब कोई भी 'Me too’ फिर नहीं कहेगा.' ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप ने ट्विटर पर विन्फ्रे के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि सभी महिलाओं और पुरुषों को साथ आने की अपील की.