पाकिस्तान के नेता और जनरलों ने बरसों तक अमेरिकी डॉलर की मलाई लूटी है. लेकिन नए साल के जश्न के हैंगओवर से वो निकले भी नहीं थे कि डोनाल्ड ट्रंप का वो ट्विट आ गया था. जब से पाकिस्तान को आतंकवादियों पर एक्शन लेने को कहा गया, जब से डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल पर धमकी दी है, जब से अमेरिका ने उसको दी जाने वाली सैन्य मदद रोकी है, तब से पाकिस्तान उन्हीं बहानों का रट्टा लगा रहा है, जो बहाने वो आतंकवादियों पर एक्शन ना लेने के लिए हमेशा से बनाता रहा है. जानिए अब तक पाकिस्तान ने क्या क्या बहाने बनाए.
1. पाकिस्तान ने इस बात पर पूरा ज़ोर लगा रखा है कि दुनिया इस बार भी उसके धोखे में किसी तरह आ जाए.
2. जेहादी और आतंकियों को खुलेआम पालने वाला पाकिस्तान खुद को आतंक से पीड़ित देश बताने में जुटा है.
3. अमेरिकी मदद रुक जाने का जवाब इस बात से दे रहा है कि अमेरिका पाकिस्तान पर कोई एहसान नहीं कर रहा था.
4. पाकिस्तान अब ये बताने में लगा है कि उसकी मदद को पैसों में गिना जाए तो उल्टे अमेरिका पर उसके 9 अरब डॉलर बनते हैं.
5. खुद को पीड़ित बताकर पाकिस्तान ये जताने में लगा है कि अमेरिका मदद भले ना करे, लेकिन उसकी खुलेआम बेइज्जती ना करे.
6. पाकिस्तान ये जताने में जुटा है कि अमेरिका उसे पैसे नहीं देगा तो उसके पास चीन जैसे दूसरे विकल्प भी मौजूद है.
7. पाकिस्तान ये जताने में जुटा है कि अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ाई जीतने में अमेरिका का काम पाकिस्तान के बिना नहीं चलेगा.
लेकिन पाकिस्तान जिन पुराने झूठ और पुराने बहानों को नई पैकेजिंग के साथ बेचने में जुटा है, उन झूठ और बहानों को अमेरिका ने पिछले 15 साल में खूब खरीदा लेकिन अब वो इसे खरीदने के मूड में कतई नहीं है. कम से कम डोनाल्ड ट्रंप की टीम तो किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करने की साफ बात कर चुकी है.