scorecardresearch
 

क्या सच में खराब है किम जोंग उन की तबीयत? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये जवाब

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तबीयत को लेकर चल रही खबरों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इन सभी खबरों को गलत बताया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया किम जोंग उन को लेकर बयान (फोटो: AP)
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया किम जोंग उन को लेकर बयान (फोटो: AP)

  • किम जोंग उन पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान
  • गलत हैं खराब तबीयत की सभी खबरें: ट्रंप

दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है और हर कोई इससे जुड़े अपडेट पर नज़र बनाए हुए है. लेकिन पिछले दिनों नॉर्थ कोरिया से आई खबर ने हर किसी को चौंका दिया, जब अमेरिका के एक पत्रकार ने दावा किया कि नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की हालत काफी खराब है और वह ब्रेन डेड हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर बयान दिया है और इस खबर को गलत बताया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है किम जोंग उन की तबीयत को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह गलत हैं. मुझे पता लगा है कि जिन कागज़ातों का हवाला दिया गया है, वह पुराने हैं ऐसे में इनपर विश्वास नहीं करना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि सीएनएन के एक पत्रकार ने बीते दिनों किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने का ट्वीट किया था, लेकिन तुरंत डिलीट भी कर लिया था. इसी पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो एक फेक न्यूज़ है, इसे बिल्कुल भी सही नहीं मानना चाहिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डोनाल्ड ट्रंप ने इन खबरों का खंडन अपने उस बयान के दो दिन बाद किया है, जिसमें उन्होंने किम जोंग उन के जल्दी ठीक होने की कामना की थी. अमेरिकी मीडिया में कई खबरें छपी थीं जिनमें दावा किया गया था कि किम की तबीयत काफी खराब है और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इसपर नज़र बनाए हुए है.

हालांकि, इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दफ्तर ने किम जोंग उन की तबीयत को लेकर चल रही खबरों को नकार दिया था और कहा था कि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

दरअसल, किम जोंग उन कई दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं, यहां तक की अपने दादा के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम में वो नहीं आए थे, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement