नॉर्थ कोरिया के मिसाइल, रॉकेट टेस्ट से अमेरिका परेशान हो गया है. ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के इस कदम को न सिर्फ गलत करार दिया है बल्कि इस बात के संकेत दिए हैं कि अमरिका पाबंदियों को और कड़ा कर सकता है. बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन, किम जोंग उन के देश को आर्थिक प्रणाली में अलग-थलग करने जा रहा है.
नॉर्थ कोरिया को कैसे रोकेगा अमेरिका?
यूएस के एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, मिसाइल टेस्ट की धमकियों को देखते हुए नॉर्थ कोरिया को ग्लोबल फिनांसियल सिस्टम से अलग करने के लिए बड़े पैमाने पर समीक्षा की जाएगी. ये पाबंदियां आर्थिक और कुटनीतिक तौर पर नॉर्थ कोरिया को अलग करने का हिस्सा होंगी. अमेरिका इसके लिए साउथ कोरिया और जापान जैसे सहयोगी देशों की मदद लेगा.
नॉर्थ कोरिया ने दी थी धमकी- अमेरिका को राख में मिला देंगे
कुछ दिन पहले रॉकेट इंजन का टेस्ट करने के बाद नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को धमकाया था. नॉर्थ कोरिया ने कहा था- हमारे पास इतनी ताकत है कि हम अमेरिका जैसे देशों को राख में मिला देंगे.
ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को लेकर क्या कहा?
प्योंगयांग में उच्च गति के नए रॉकेट इंजन के जमीनी परीक्षण के कुछ घंटे बाद ही, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रिपोर्टर्स से बात की. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बहुत खराब तरीके से काम कर रहे हैं. अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ उत्तर कोरिया के मुद्दे पर बैठक के बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में ये बात कही.
इससे पहले शुक्रवार को ने शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया के खिलाफ ट्वीट किया था
North Korea is behaving very badly. They have been "playing" the United States for years. China has done little to help!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 17, 2017