scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को तीसरी बार वीजा देने से मना किया

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीसरी बार तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को वीजा देने से इंकार कर दिया है. वह अगले महीने नोबेल पुरस्कार विजेताओं के वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आने वाले थे.

Advertisement
X
दलाई लामा
दलाई लामा

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीसरी बार तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को वीजा देने से इंकार कर दिया है. वह अगले महीने नोबेल पुरस्कार विजेताओं के वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आने वाले थे.

दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को वीजा जारी नहीं करने का फैसला इसके मद्देनजर किया है कि ऐसा करने से चीन के साथ संबंधों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

‘इंडिपेंडेट ऑनलाइन’ के अनुसार यहां दलाई लामा की प्रतिनिधि नांगसा चोएदोन ने कहा कि अंतरराट्रीय संबंध और सहयोग विभाग के अधिकारियों ने फोन पर सूचित किया है कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता को वीजा जारी नहीं किया जाएगा.

नांगसा ने कहा, 'अब दलाई लामा ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सरकार की ओर से वीजा जारी नहीं करने के फैसले की लिखित जानकारी उनके कार्यालय को नहीं मिली है.

दलाई लामा की प्रतिनिधि ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु ने बीते 27 अगस्त को नई दिल्ली में वीजा के लिए आवेदन किया था.

केपटाउन में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का वैश्विक सम्मेलन का आयोजन डेसमंड टूटू, नेल्सल मंडेला, एफ डब्ल्यू डी क्लार्क और अलबर्ट लुथुली के फाउंडेशन वाली आयोजन समिति करती है.

Advertisement
Advertisement