scorecardresearch
 

एटीएम से अपने आप निकलने लगे डॉलर

रूस की कंपनी कास्परस्काई लैब जो कि कंपनियों को आईटी सुरक्षा और एंटी वायरस जैसी सर्विस प्रदान कराती है, के अनुसार करीब 30 देशों के 100 बैंकों के एटीएम को हैक कर करोड़ों डॉलर की चोरी हुई है.

Advertisement
X

रूस की कंपनी कास्परस्काई लैब जो कि कंपनियों को आईटी सुरक्षा और एंटी वायरस जैसी सर्विस प्रदान कराती है, के अनुसार करीब 30 देशों के 100 बैंकों के एटीएम को हैक कर करोड़ों डॉलर की चोरी हुई है.

इस चोरी के बारे में तब पता चला जब यूक्रेन की राजधानी कीएफ में एक एटीएम मशीन में से अपने आप पैसे निकलने लगे. अपने आप पैसे निकलने की घटना के बाद रूस की कंपनी कास्परस्काई ने कुछ विशेषज्ञों को इसका पता लगाने के लिए बुलाया है. जांच से पता चला है कि हैकर्स की ओर से एटीएम मशीन की इस तरह प्रोग्रामिंग कर दी गई थी, जिससे वह अपने आप एक निश्चित समय पर पैसे निकालने लग जाए.

उन विशेषज्ञों के अनुसार रूस, यूक्रेन और चीन में मौजूद कुछ लोग इस तरह के साइबर हमले कर रहे हैं जिन्होंने करीब 100 बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर्स उड़ाए.

इन सब मामलों की जांच में तो इंटरपोल और यूरोपोल साइबर के लोग लगे हुए ही हैं मगर जिन बैंकों में ये चोरी की घटना हुई है, अभी तक उनकी तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई.

Advertisement
Advertisement