scorecardresearch
 

US: कैलिफोर्निया में भारतीय समेत दो प्रवासी पकड़े, निकले कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका के कैलिफोर्निया के कैलेक्सिको से एक भारतीय नागरिक समेत दो प्रवासियों को पकड़ा गया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: PTI)

  • 23 अप्रैल को पकड़ा गया था भारतीय
  • सीमा पर ही पकड़ाया मेक्सिको का नागरिक

कोरोना वायरस की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 21 मार्च को पब्लिक हेल्थ ऑर्डर जारी किया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रवासियों को ग्रीन कार्ड जारी करने या नौकरियों के लिए अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. अमेरिका ने मेक्सिको से लगती सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी, लेकिन अप्रवासियों का प्रवेश जारी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अमेरिका के कैलिफोर्निया के कैलेक्सिको से एक भारतीय नागरिक समेत दो प्रवासियों को पकड़ा गया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कार्यवाहक अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा आयुक्त मार्क मॉर्गन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय नागरिक को 23 अप्रैल को पकड़ा गया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेक्सिको के निवासी दूसरे प्रवासी को इसी सप्ताह सप्ताह पकड़ा गया. मेक्सिको का नागरिक बेहतर उपचार के लिए अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए सीमा पर ही इसी हफ्ते पकड़ा गया. मॉर्गन ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के हेल्थ ऑर्डर से पहले ही देश के दक्षिण-पश्चिम सीमा क्षेत्र में अप्रवासियों की संख्या लगभग आधी हो गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य आदेश को 30 दिन के लिए नवीनीकृत किया गया था और इसी महीने इसकी अवधि समाप्त हो रही है. मॉर्गन ने इसे अभी जारी रखने का सुझाव दिया है. बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. अमेरिका में 12 लाख से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. वहीं, अब तक 75 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement