चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में दिख रहा है. इस वायरस के कारण अभी तक चीन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. पड़ोसी देश श्रीलंका ने इस वायरस के असर की वजह से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. श्रीलंकाई सरकार ने चीनी नागरिकों को वीज़ा ऑन अराइवल देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. यानी अब वीज़ा के लिए पूरी प्रक्रिया का ही पालन करना होगा.
श्रीलंका की ओर से ये फैसला तब लिया गया है, जब उनके देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. श्रीलंकाई स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी सुधत सुरावीरा ने जानकारी दी, श्रीलंका में एक चालीस वर्षीय चीनी महिला में इस वायरस से पॉजिटिव संकेत मिले हैं.
इसे पढ़ें... दुनिया भर में कोरोना ने पसारे पैर, चीन में 106 मौतें, जानें कहां कितने संक्रमित
श्रीलंकाई अधिकारी के मुताबिक, ‘19 जनवरी को महिला श्रीलंका पहुंची थी, जब 25 जनवरी को वापसी के दौरान एयरपोर्ट पर महिला की जांच हुई तो वो पॉजिटिव पाई गईं’.
Status of Sri Lankans residing in #Wuhan, #China – Update 26 January 2020
Full Media Release at: https://t.co/yFuPqCmfGR#lka #SriLanka #DiplomacyLk #Coronavirus
— MFA SL (@MFA_SriLanka) January 27, 2020
इसी घटना के बाद श्रीलंकाई सरकार ने चीनी नागरिकों को वीज़ा देने की प्रक्रिया में कड़ाई से पालन किया है. अब किसी भी चीनी नागरिक को वीज़ा ऑन अराइवल नहीं मिलेगा, बल्कि पहले ही वीज़ा के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर भी कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है और जांच जारी है.
चीन में श्रीलंका के इस वक्त सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं, जिनको वापस लाने का काम जारी है. पिछले तीन दिनों में श्रीलंका से 204 छात्रों को वापस बुलाया है.
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में भी कोरोना की दस्तक! RML में 3 संदिग्ध मरीज भर्ती
भारत में भी सामने आ चुके हैं कई मामले
भारत में भी इस वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद सतर्कता बरती जा रही है. भारत में अभी तक मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद में कुछ संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार को तीन संदिग्धों को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि भारत में भी एयरपोर्ट पर चीन से आ रहे नागरिकों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.