चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. कोरोना वायरस के चलते भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में कामयाबी नहीं मिली है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स ऐक्सेलरैटर' लॉन्च किया है, जिससे कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने और जांच में तेजी लाने में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हम में से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं हैं. कोरोना वायरस हर जगह लोगों के लिए खतरा है. लिहाजा राजनीति को एक तरफ रखकर सस्ती से सस्ती वैक्सीन बनाएं, जो सभी को उपलब्ध कराई जा सके. वहीं, WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि जनवरी से ही WHO दुनियाभर के हजारों शोधकर्ताओं के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए काम कर रहा है. वैक्सीन विकसित करने की कोशिश की जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स ऐक्सेलरैटर' को उस समय लॉन्च किया है, जब दुनियाभर में कोरोना वायरस का जबरदस्त कहर है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27 लाख 35 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है. वहां कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 8 लाख 70 हजार 460 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 50 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अमेरिका के बाद इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख 89 हजार 970 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 25 हजार 500 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा स्पेन में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 19 हजार 760 से ज्यादा है, लेकिन मौत का आंकड़ा इटली से कम है. स्पेन में अब तक कोरोना वायरस से 22 हजार 520 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.