scorecardresearch
 

अमेरिका: जहाज में मिले 21 कोरोनावायरस पॉजिटिव, 3500 यात्रियों में हड़कंप

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि जांच के दौरान जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए उसमें 19 लोग क्रू मेंबर के सदस्य थे, जबकि 2 लोग पैसेंजर थे. ये शिप सैन फ्रांसिस्को में समुद्र तट के किनारे खड़ा है. उप राष्ट्रपति पेंस ने कहा कि इस जहाज को गैर सरकारी डॉक पर लाया जाएगा और जहाज में सवार सभी 3533 लोगों का टेस्ट किया जाएगा.

Advertisement
X
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दक्षिण कोरिया में छिड़काव करते सेना के जवान (फोटो- पीटीआई)
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दक्षिण कोरिया में छिड़काव करते सेना के जवान (फोटो- पीटीआई)

  • एक ही जहाज में मिले 21 कोरोना मरीज
  • जहाज के सभी 3500 यात्रियों का हो रहा है टेस्ट
  • ट्रंप ने पास किया 8.3 बिलियन डॉलर का बिल

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. सरकार की कोशिशों के बावजूद इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच अमेरिका में एक समुद्री जहाज में फंसे 3533 लोगों में से 21 लोग कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जहाज में मौजूद सभी यात्रियों का टेस्ट कराया जा रहा है. कोरोना वायरस की आशंका से यात्री सहमे हुए हैं.

एक जहाज में मिले 21 कोरोना रोगी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि जांच के दौरान जो पॉजिटिव पाए गए, उसमें 19 लोग क्रू मेंबर के सदस्य थे, जबकि 2 लोग पैसेंजर थे. ये शिप सैन फ्रांसिस्को में समुद्र तट के किनारे खड़ा है. उप राष्ट्रपति पेंस ने कहा कि इस जहाज को गैर-सरकारी डॉक पर लाया जाएगा और जहाज में सवार सभी 3533 लोगों का टेस्ट किया जाएगा. अमेरिका में कोरोना वायरस से जुड़े मामलों पर खुद उपराष्ट्रपति निगरानी रख रहे हैं.

Advertisement

8.3 बिलियन डॉलर की मंजूरी

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारी-भरकम फंड को स्वीकृति दी है. शुक्रवार को उन्होंने 8.3 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया. अमेरिका में इस वक्त 300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 14 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

पढ़ें-काबुल में शिया बने IS आतंकियों का निशाना, फायरिंग में 32 लोगों की मौत

अमेरिकी सीनेट ने इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी खर्चों को ध्यान में रखते हुए 8.3 बिलियन डॉलर के बिल को पास कर दिया है. कोरोना वायरस के खतरे से अमेरिकी जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्टॉक मार्केट पर असर पड़ा है और स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखी जा रही है.

अमेरिकियों को कम खतरा- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस से अमेरिकी जनता को खतरा कम है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी दुनिया में देखें तो वहां आंकड़ा ज्यादा है, दक्षिण कोरिया, इटली, खासकर चीन यहां पर ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमणः फेसबुक का ऑफिस बंद, 3000 कर्मचारी घर भेजे गए

बता दें कि जॉन बॉपकिंस कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक पूरी दुनिया में अबतक कोरोना वायरस से 1 लाख 1 हजार 88 लोग पीड़ित हैं, जबकि इस खतरनाक बीमारी की वजह से 3460 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इस वक्त कोरोना वायरस से 31 लोग पीड़ित हैं.

Advertisement
Advertisement