Coronavirus Outbreak #BREAKING Trump says coronavirus crisis 'worse than Pearl Harbor' or 9/11 pic.twitter.com/vLUpxKZZVq
— AFP news agency (@AFP) May 6, 2020
Johns Hopkins University के मुताबिक दुनियाभर में अबतक कोरोना के 3,709,800 बीमार, 259,695 की मौत और 1,225,364 इलाज के बाद ठीक हुए.
The 12th person infected by coronavirus in Vatican City works for Pope Francis, the Holy See Press Office said today. https://t.co/YEXEcB7ibZ
— CNN Philippines (@cnnphilippines) May 6, 2020
Johns Hopkins University के मुताबिक यूके में अबतक कोरोना के 202,355 बीमार, 30,150 की मौत और 926 इलाज के बाद ठीक हुए

International Council of Nurses का दावा, 260 से ज्यादा नर्सों की मौत
कोविड-19 वैश्विक प्रतिक्रिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ, जिसका लक्ष्य दुनियाभर में कोविड-19 के टीके, उपचार और परीक्षण को बढ़ावा देना है. सम्मेलन में लगभग 7 अरब 40 करोड़ यूरो जुटाए गए.
द डॉन की खबर, पाकिस्तान के इस प्रांत में 9 और मौतें दर्ज की गईं
213 new cases were confirmed in the last 24 hours, taking the tally to 3,712 in KP. 9 new deaths were confirmed (6 Peshawar, 1 each Mardan, Swabi, Malakand) taking the tally to 203. 64 new patients recovered, taking the tally to 939 in KP. Active cases stand at 2,570. pic.twitter.com/MAmkm4pF7h
— Health Department KP (@HealthKPGovt) May 6, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अफ्रीका में कोरोना वायरस से 2,000 मौतें हो चुकी हैं
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 98,467 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए 99,980 मामलों की संख्या से कम है. 20 अप्रैल से देश में यह क्रम जारी है, जब यहां पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या में कमी देखी गई.
रॉयटर ने रूस की संवाद एजेंसी ताश के हवाले से दी खबर, कोरोना की चपेट में आने वाली रूसी कैबिनेट की तीसरी सदस्य हैं ओल्गा लुबिमोवा. इससे पहले रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिसुसतिन और उद्योग मंत्री व्लादिमीर याकुसेव के कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आ चुके हैं.

Johns Hopkins University के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से ग्रस्त लोगों की संख्या 3,688,635 जबकि 258,085 मौतें हो गई. 1,208,139 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
Johns Hopkins University के मुताबिक अमेरिका में करीब एक लाख 90 हजार लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.