scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: दुनियाभर में कोरोनावायरस के 37 लाख से ज्यादा बीमार

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 06 मई 2020, 11:44 PM IST

दुन‍ियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अभी तक इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेर‍िका में हुई हैं. मौतों की संख्या के मामले में यूके ने इटली ने पीछे छोड़ द‍िया है और अमेर‍िका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है. दुन‍ियाभर के वैज्ञान‍िक इस वायरस का इलाज ढूंढने में जुटे हैं लेक‍िन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि इजराइल ने कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा क‍िया है. कोरोना की वजह से दुन‍िया एक बार फ‍िर भीषण आर्थि‍क मंदी की तरफ बढ़ रही है.

Coronavirus Outbreak Coronavirus Outbreak

हाइलाइट्स

  • कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेर‍िका में
  • मौतों के मामले में इटली को पछाड़ UK दूसरे नंबर पर
  • भारत में 50 हजार के करीब कोरोना के मामले
  • दुन‍ियाभर के 187 देशों में फैल चुका है वायरस
11:44 PM (5 वर्ष पहले)

पर्ल हार्बर या 9/11 से भी बुरा है कोरोना संकट: डोनाल्ड ट्रम्प

Posted by :- Ranjit Singh
11:18 PM (5 वर्ष पहले)

दुनियाभर में कोरोनावायरस के 37 लाख से ज्यादा बीमार

Posted by :- Ranjit Singh

Johns Hopkins University के मुताब‍िक दुनियाभर में अबतक कोरोना के 3,709,800 बीमार, 259,695 की मौत और 1,225,364 इलाज के बाद ठीक हुए.

10:59 PM (5 वर्ष पहले)

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस के कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव

Posted by :- Ranjit Singh
10:46 PM (5 वर्ष पहले)

तुर्की में कोरोनावायरस के 2253 और मामले, मौतों का आंकड़ा 3584 तक पहुंचा

Posted by :- Ranjit Singh
Advertisement
10:37 PM (5 वर्ष पहले)

स्पेन की संसद ने 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ल‍िया

Posted by :- Ranjit Singh
10:28 PM (5 वर्ष पहले)

ब्रिटेन में कोरोना से मौतों की संख्या 30 हजार के पार

Posted by :- Ranjit Singh

Johns Hopkins University के मुताब‍िक यूके में अबतक कोरोना के 202,355 बीमार, 30,150 की मौत और 926 इलाज के बाद ठीक हुए

10:18 PM (5 वर्ष पहले)

90 हजार हेल्थ केयर वर्कर कोरोना की चपेट में

Posted by :- Ranjit Singh
Symbolic Image

International Council of Nurses का दावा, 260 से ज्यादा नर्सों की मौत

9:33 PM (5 वर्ष पहले)

कोविड-19 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7 अरब यूरो जुटाए

Posted by :- Ranjit Singh

कोविड-19 वैश्विक प्रतिक्रिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ, जिसका लक्ष्य दुनियाभर में कोविड-19 के टीके, उपचार और परीक्षण को बढ़ावा देना है. सम्मेलन में लगभग 7 अरब 40 करोड़ यूरो जुटाए गए.

8:50 PM (5 वर्ष पहले)

खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना के 213 नए मामले

Posted by :- Ranjit Singh

द डॉन की खबर, पाकिस्तान के इस प्रांत में 9 और मौतें दर्ज की गईं 

Advertisement
8:30 PM (5 वर्ष पहले)

अफ्रीका में COVID-19 के 50 हजार मामले

Posted by :- Ranjit Singh

व‍िश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताब‍िक अफ्रीका में कोरोना वायरस से 2,000 मौतें हो चुकी हैं 

8:23 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन के बाद इटली में सक्रिय मामलों में कमी

Posted by :- Ranjit Singh

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 98,467 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए 99,980 मामलों की संख्या से कम है. 20 अप्रैल से देश में यह क्रम जारी है, जब यहां पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या में कमी देखी गई.

8:02 PM (5 वर्ष पहले)

अब रूस की संस्कृत‍ि मंत्री कोरोना की चपेट में

Posted by :- Ranjit Singh

रॉयटर ने रूस की संवाद एजेंसी ताश के हवाले से दी खबर, कोरोना की चपेट में आने वाली रूसी कैब‍िनेट की तीसरी सदस्य हैं ओल्गा लुब‍िमोवा. इससे पहले रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिसुसत‍िन और उद्योग मंत्री व्लाद‍िमीर याकुसेव के कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आ चुके हैं.  

8:00 PM (5 वर्ष पहले)

यूके में अगले हफ्ते से लॉकडाउन में ढील देने पर व‍िचार

Posted by :- Ranjit Singh
Boris Johnson
Boris Johnson
7:57 PM (5 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में 23 हजार से ज्यादा बीमार, 535 मौतें

Posted by :- Ranjit Singh
Advertisement
7:17 PM (5 वर्ष पहले)

दुनियाभर में करीब 37 लाख बीमार

Posted by :- Ranjit Singh

Johns Hopkins University के मुताब‍िक दुन‍ियाभर में कोरोना से ग्रस्त लोगों की संख्या 3,688,635 जबक‍ि 258,085 मौतें हो गई. 1,208,139 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

7:16 PM (5 वर्ष पहले)

अमेर‍िका में 12 लाख से ज्यादा बीमार, 71 हजार मौतें

Posted by :- Ranjit Singh

Johns Hopkins University के मुताब‍िक अमेर‍िका में करीब एक लाख 90 हजार लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

7:04 PM (5 वर्ष पहले)

मलेश‍िया में कोरोना के 45 नए मामले, एक की मौत

Posted by :- Ranjit Singh
Advertisement
Advertisement