दुनिया अभी कोरोना वैक्सीन बन जाने से राहत की सांस ही ले रही थी कि कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर हाहाकार मचा दिया. यूनाइटेड किंगडम में तेजी से कोरोना के नए रूप के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद सिर्फ यूके ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में हालात बिगड़ रहे हैं. कई यूरोपीय देशों ने UK से अपनी विमान सेवा बंद कर दी है, जबकि कुछ ने आने-जाने वाले लोगों पर सख्ती बढ़ाई है.
जर्मनी ने फिर सख्ती का ऐलान किया
ब्रिटेन से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए कुछ देशों ने सख्ती बढ़ाई है. जर्मनी में लॉकडाउन के जिन नियमों में पहले छूट दे दी गई थी, अब उन्हें वापस लिया जा रहा है. जर्मनी में 10 जनवरी तक लॉकडाउन के नियम सख्त किए गए हैं, जिनमें कोरोना की दूसरी वेव, दूसरे वेरिएंट और क्रिसमस-न्यूईयर के वक्त का हवाला दिया है.
जर्मनी ने स्कूलों को फिर से ऑनलाइन क्लास पर जोर देने को कहा है, साथ ही गैर-जरूरी दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया है. जिन दफ्तरों ने वापस काम शुरू किया था, उनके कर्मचारियों को फिर वर्क फ्रॉम होम पर फोकस करने को कहा गया है.
चैनल टनल पर लगा घंटों तक का जाम
ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ने वाली चैनल टनल पर भी कोरोना के नए खतरे का असर पड़ रहा है. दरअसल, लोग जल्द से जल्द यूके से वापस अपने देश लौटना चाहते हैं. इसके अलावा कई देशों ने अपनी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है. ऐसे में चैनल टनल पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं, यहां घंटों तक लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है. चैनल टनल महासागर के नीचे बनाई गई सुरंग है, जो ब्रिटेन-फ्रांस को जोड़ती है.
आपको बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए भारत ने भी यूके से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी है. साथ ही बीते दिनों में जो लोग यूके से आए हैं, उनको ट्रैक किया जा रहा है.