scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका में कोरोना से हाहाकार, रूस और ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे मरीज

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 जून 2020, 1:24 PM IST

दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 57 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका, रूस, ब्राजील और पश्चिमी यूरोपीय देश कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं. यूं तो पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप झेल रही है लेकिन अमेरिका में कोरोना ने ज्यादा तबाही मचाई है. अमेरिका में कोरोना (Covid-19) की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की तादाद 17 लाख के करीब है. पढ़ें कोरोना से जुड़ी इंटरनेशनल खबरें और अपडेट्स..

Corona Virus Latest News Updates Corona Virus Latest News Updates
2:01 PM (5 वर्ष पहले)

कोविड-19 : चीन में 8 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

Posted by :- Sana Zaidi

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों में से इलाज के बाद 8 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि मेनलैंड चाइना में बुधवार को 8 अन्य कोविड-19 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि अन्य मरीजों का इलाज जारी है.

2:01 PM (5 वर्ष पहले)

जून से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगी आवाजाही

Posted by :- Sana Zaidi

न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया के बीच जून से आवाजाही शुरू हो सकती है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. दोनों ही देशों ने कोरोना पर काबू पा लिया है, जिसके बाद आवाजाही को जून से खोला जा सकता है. 

2:00 PM (5 वर्ष पहले)

चीन से कई देशों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स

Posted by :- Sana Zaidi

चीन जल्दी ही कई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू कर सकता है. चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कहा कि अब कोरोना पर कई देश काबू पा रहे हैं, जिसको देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को शुरू किया जा सकता है. बता दें कि करीब 3 महीनों से चीन से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं बाधित हैं.

Advertisement
2:00 PM (5 वर्ष पहले)

रूस और ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

Posted by :- Sana Zaidi

रूस और ब्राजील में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 12 हजार के करीब है. वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार पार कर चुका है और करीब 4 हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

1:59 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना को मात देने के लिए अभी तक नहीं बन सकी वैक्सीन

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल (फाइल फोटो- PTI)
कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश (फाइल फोटो- PTI)
कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल (फाइल फोटो- PTI)

पूरी दुनिया इन दिनों वैश्विक महामारी कोविड-19 का सामना कर रही है. हर किसी को बड़ी उम्मीदों से कोरोना से जंग के लिए वैक्सीन का इंतजार है लेकिन अभी तक किसी भी देश को इसमें कामयाबी हाथ नहीं लगी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में एक यूएस कंपनी ने कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है. अगर ये ट्रायल सफल हुआ तो जल्दी बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है.

कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे कई देश (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल (फाइल फोटो- PTI)
1:59 PM (5 वर्ष पहले)

स्पेन में 10 दिन का आधिकारिक शोक

Posted by :- Sana Zaidi

स्पेन की सरकार ने कोरोना से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 दिन के आधिकारिक शोक का ऐलान किया है. इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. बता दें कि स्पेन में कोरोना से 27 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 2 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

1:59 PM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: भारत में अब तक 4531 लोगों ने गंवाई जान

Posted by :- Sana Zaidi

देश में कोरोना की ताबड़तोड़ रफ्तार जारी है. बीते 24 घंटे में 6 हजार 566 नए मामलों के साथ गुरुवार सुबह तक कोरोना मरीजों की तादाद अब 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है. बीते 24 घंटे में 194 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. देश में अब कोरोना के 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक कुल 4531 लोगों की मौत हो चुकी है. 

1:58 PM (5 वर्ष पहले)

Corona: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार

Posted by :- Sana Zaidi

दुनिया के महाशक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा पहुंच गई है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,699,933 यानी करीब 17 लाख पहुंच गई है. अमेरिका में विशेषज्ञों को अनुमान था कि एक लाख लोगों की मौत एक जून तक हो सकती है लेकिन 5 दिन पहले ही अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोग जान गवा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement