scorecardresearch
 

रूस में क्या कर रहे हैं शशि थरूर? Primakov Readings क्या है, मॉस्को में लावरोव समेत थिंक टैंक से मुलाकात

शशि थरूर की डॉक्यूमेंट्री के रिलीज डेट अभी तय नहीं है. लेकिन दर्शकों को इसके कुछ क्लिप आरटी के पॉपुलर शो ‘द सांचेज इफेक्ट’ में दिखाए गए हैं. शशि थरूर ने शो के होस्ट रिक सांचेज से बातचीत में कहा, 'हमने ब्रिटिश उपनिवेशवाद पर आधारित दस एपिसोड की सीरीज पूरी की है, यह मेरी राइटिंग और रिसर्च पर आधारित है.

Advertisement
X
मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिले थरूर
मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिले थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने निजी दौरे पर रूस गए हुए हैं. मॉस्को में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान थरूर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है. थरूर अपनी किताबों 'एन एरा ऑफ डार्कनेस: द ब्रिटिश एम्पायरर' और ‘इंडिया: फ्रॉम मिडनाइट टू द मिलेनियम एंड बियॉन्ड’ पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज के प्रमोशन के लिए रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क आरटी के न्योते पर मॉस्को पहुंचे हैं. उनकी किताब में ब्रिटिश शासन से भारत पर पड़े असर और उनकी हुकूमत दमनकारी नीतियों के बारें में बताया गया है.

क्या है प्रिमाकोव रीडिंग्स?

रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए थरूर ने लिखा, 'मॉस्को में ‘प्रिमाकोव रीडिंग्स’ के दौरान पुराने दोस्त सर्गेई लावरोव से मिलकर खुशी हुई.' प्रिमाकोव रीडिंग्स एक ग्लोबल एनुअल प्लेटफॉर्म है जहां इंटरनेशनल रिलेशंस और वर्ल्ड इकोनॉमी पर चर्चा की जाती है. इस सालाना मीटिंग में भारत समेत 40 देशों के एक्सपर्ट हिस्सा ले रहे हैं.

इस प्लेटफॉर्म का नाम रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री येवगेनी प्रिमाकोव के नाम पर रखा गया है. हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड इकॉनमी एंड इंटरनेशनल रिलेशंस और रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से किया किया जाता है. इस मंच पर अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी जैसी वैश्विक चुनौतियों पर खुलकर चर्चा करते हैं. 

थरूर की किताब पर बनी डॉक्यूमेंट्री

Advertisement

रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क आरटी ने थरूर की किताबों पर दस एपिसोड की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'इम्पीरियल रिसीप्ट्स विद डॉ. शशि थरूर' बनाई है. इसी सीरीज के प्रमोशन के लिए कांग्रेस सांसद रूस में आयोजित होने वाले टीवी प्रोग्राम और इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें: शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताया 'भारत के प्राइमरी एसेट', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर की तारीफ

थरूर की डॉक्यूमेंट्री के रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है. लेकिन दर्शकों को इसके कुछ क्लिप आरटी के पॉपुलर शो ‘द सांचेज इफेक्ट’ में दिखाए गए हैं. शशि थरूर ने शो के होस्ट रिक सांचेज से बातचीत में कहा, 'हमने ब्रिटिश उपनिवेशवाद पर आधारित दस एपिसोड की सीरीज पूरी की है, यह मेरे राइटिंग और रिसर्च पर आधारित है. मुझे उम्मीद है कि आपके दर्शक इसे जरूर देखेंगे. इसके अलावा उन्हें मॉस्को में कई थिक टैंक से भी मुलाकात की है.

थिंक टैंक से कर रहे मुलाकातें

विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के प्रमुख थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के पूर्व राजदूत आंद्रेई डेनिसोव से भी मुलाकात की, जो अब रूसी संघ परिषद की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष हैं. थरूर ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'पुराने दोस्त आंद्रेई डेनिसोव, संयुक्त राष्ट्र और चीन में रूस के पूर्व राजदूत और अब रूसी संघ परिषद की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष से मिलकर आनंद आया.'

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का पक्ष दुनिया को बताने के लिए शशि थरूर ने हाल ही में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करते हुए अमेरिका और चार अन्य देशों का दौरा किया था. इस दौरान उन्हें मजबूती के साथ भारत का पक्ष रखा और आतंकवाद को पोसने वाले पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने उगाजर किया.

ये भी पढ़ें: शशि थरूर को अब परवाह नहीं, ये कांग्रेस को तय करना है कि क्या फैसला लिया जाए

मॉस्को में भी रूसी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष लियोनिद स्लट्स्की के साथ चर्चा में थरूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का जिक्र किया और पाकिस्तान को आतंकवाद की पनाहगाह बताया. देश के पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा कि पाकिस्तान न सिर्फ आतंकवादियों को पालता है बल्कि उन्हें मिलिट्री ट्रेनिंग, आर्थिक मदद और हथियार भी मुहैया कराता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement