scorecardresearch
 

मियामी बीच पर अपनी पसंदीदा फिरोजी बिकिनी में नजर आईं क्लॉडिया

क्लॉडिया रोमानी शनिवार को मियामी बीच पर नजर आईं. क्लॉडिया बीच पर फिरोजी रंग की बिकिनी में दिखीं. आकर्षक बिकिनी में से झांकते 32 वर्षीय इटैलियन मॉडल क्लॉडिया की टोन्ड फिगर और क्लीवेज ने बीच पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्ष‍ित किया.

Advertisement
X
क्लॉडिया रोमानी
क्लॉडिया रोमानी

क्लॉडिया रोमानी शनिवार को मियामी बीच पर नजर आईं. क्लॉडिया बीच पर फिरोजी रंग की बिकिनी में दिखीं. आकर्षक बिकिनी में से झांकते 32 वर्षीय इटैलियन मॉडल क्लॉडिया की टोन्ड फिगर और क्लीवेज ने बीच पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्ष‍ित किया.

कंधे पर कैनवस बैग लटकाए और हाथों में अपनी ऊंची हील की सैंडल लिए क्लॉडिया जब बीच पर घूमने निकलीं तो उन्होंने फिरोजी रंग की ही एक मिनी स्कर्ट भी पहनी हुई थी. आंखों पर स्क्वॉयर कट सन ग्लास पहने क्लॉडिया ने बीच पर पूरी महफिल ही लूट ली.

अपने अपार्टमेंट से निकलने से पहले भी इस सु्ंदरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी अपलोड कीं. इन सेल्फी में क्लॉडिया ने अपनी शानदार फिगर को बखूबी दिखाया. इनमें से एक में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘आई लव माई मस्कैंडा बिकनी!’ इसके बाद उन्होंने #italiansdoitbetter और ऐसे ही कई अन्य हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है.

इसी शाम क्लॉडिया ने बच्चों के एक चैरिटी आयोजन में जज की भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement