scorecardresearch
 

बिकनी तस्‍वीर में कोलोस्‍टॉमी बैग दिखाकर छा गई पूर्व मॉडल

21 वर्षीय बेथानी टाउनसेंड एक पूर्व मॉडल हैं और क्रोहन (Crohn) बीमारी से पीड़ित है. कोलोस्टॉमी बैग वाली अपनी बिकनी तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट करने के बाद वह इंटरनेट की दुनिया में छा गई हैं.

Advertisement
X

21 वर्षीय बेथानी टाउनसेंड एक पूर्व मॉडल हैं और क्रोह्न (Crohn) बीमारी से पीड़ित है. कोलोस्टॉमी बैग वाली अपनी बिकनी तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट करने के बाद वह दुनिया में छा गई हैं.

लगभग 20 साल तक अपनी बीमारी से जूझने के बाद मॉडलिंग को लगभग छोड़ चुकी इस पूर्व मॉडल ने अपने पेशे में वापस आने का फैसला किया है. कोलोस्‍टॉमी बैग वाली उनकी इस तस्‍वीर को अब तक अविश्वसनीय तौर पर नौ लाख लोगों ने देखा है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

एक तस्‍वीर में बेथानी कहीं छुट्टियां बिताते हुए दिख रही हैं. जहां वो काले रंग की बिकनी में आराम फरमा रही हैं और उनके पेट पर रखे सिंथेटिक पाउच साफ देखे जा सकते हैं. इस तरह से इंटरनेट पर मिले जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स से बेथानी खुश हैं और वह कहती हैं कि क्रोह्न रोग के बारे में जागरुकता फैलाने के कारण वो बहुत खुश हैं.


उन्‍हें उम्‍मीद है कि वो इस तरह से उनकी ही तरह क्रोह्न रोग से पीड़ि‍त लोगों के लिए प्रेरणा बन पाएंगी और इसी के साथ उन्‍हें अपना खुद का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ महसूस हो रहा है. बेथानी 3 साल की उम्र से इस बीमारी से पीड़ि‍त हैं. वो अब भी उस समय को याद करती हैं, जब उनके शरीर पर कोलोस्टॉमी बैग फिट किए गए थे और उन्‍हें अपना सब कुछ उजड़ जाने का एहसास हुआ था.

Advertisement

बेथानी अपने इस बढ़े हुए आत्मविश्‍वास का सारा श्रेय अपने पति इआन को देती हैं, जिनसे पिछले क्रिसमस पर उनकी शादी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘जब मैं पहली बार इयान से मिली, तो मैंने उन्हें अपने बैग दिखाए, लेकिन उन्होंने इस तरफ ध्‍यान ही नहीं दिया और इसे बहुत सामान्य तरीके से लिया. वास्तव में मैंने तब महसूस किया कि अपनी इस बीमारी को लेकर मैं कुछ ज्यादा ही सीरियस हूं.’


बेथानी को ये बैग 2010 में उस समय लगाए गए थे, जब उनकी आंत फट गई थी और वो मरते-मरते बची थीं. इसके बाद 16 इंच से ज्‍यादा उनकी आंत को काटकर हटा दिया गया था. बेथानी अब भी क्रोहन रोग से लड़ रही हैं और उन्‍हें उम्‍मीद है कि वो एक दिन बिल्‍कुल ठीक हो जाएंगी.

क्रोहन एक ऐसा रोग है, जो पाचन तंत्र में जलन और सूजन का कारण बनता है. कई गंभीर मामलों में आंत के कुछ हिस्से हटा दिया जाता है और कोलोस्टॉमी बैग का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, बहादुर बेथानी ने सारी चिंताओं को पीछे छोड़ दिया और उन्हें जल्द से जल्द मॉडलिंग के कॅरियर में वापस लौटने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement