पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी चीन ने उसे जबर्दस्त झटका दे दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस महीने वहां का दौरा रद्द कर दिया है.
समझा जाता है कि इस्लामाबाद में हो रहे राजनीतिक आंदोलनों के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह खबर दी है. यह भारत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि भारत को यह पसंद नहीं था कि चीन के राष्ट्रपति पाकिस्तान जाएं और भारत भी आएं. भारत उनकी दोनों देशों की यात्रा एक साथ करने के खिलाफ है. भारत को यह भी मंजूर नहीं है कि चीन पाक अधिकृत कश्मीर में सड़क वगैरह बनाए.
बताया जाता है कि शी पाकिस्तान के साथ कई समझौते करने वाले हैं जिनमें पाकिस्तान-चीन रेलवे मार्ग भी है. शी पहले पाकिस्तान जाने वाले थे, वहां से श्रीलंका और फिर भारत. लेकिन पाकिस्तान दौरा रद्द हो जाने से वह अब श्रीलंका के बाद भारत आएंगे.
शी भारत के साथ भी ठोस संबंध बनाना चाहते हैं और कई बड़ी योजनाओं में सहयोग करना चाहते हैं. वह 17 से 19 सितंबर तक भारत में रहेंगे.