scorecardresearch
 

चीनी युवक ने सूटकेस से बनाया स्कूटर

चीन के एक युवक ने सूटकेस से एक ऐसा स्कूटर बनाया है, जो बैट्री से चलता है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य चीन के रहने वाले हे लियांगकाई ने अपने इस अनोखे स्कूटर का प्रदर्शन चांग्शा ट्रेन स्टेशन पर किया, जहां से उन्होंने कुछ किलोमीटर दूर स्थित अपने घर तक की सवारी की.

Advertisement
X

चीन के एक युवक ने सूटकेस से एक ऐसा स्कूटर बनाया है, जो बैट्री से चलता है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य चीन के रहने वाले हे लियांगकाई ने अपने इस अनोखे स्कूटर का प्रदर्शन चांग्शा ट्रेन स्टेशन पर किया, जहां से उन्होंने कुछ किलोमीटर दूर स्थित अपने घर तक की सवारी की.

इस सूटकेस स्कूटर का वजन 7 किलोग्राम है, जिस पर दो लोग सवारी कर सकते हैं. 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह 50-60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. यह जीपीएस सिस्टम से लैस है और चोरी से बचने के लिए इसमें एक अलार्म भी लगा है. हां, बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना जरूरी है. पेशे से किसान लियांगकाई को इसे बनाने में करीब 10 साल का समय लगा.

वह पहले से ही एक जाने-पहचाने आविष्कारक हैं, क्योंकि एक कार में सेफ्टी सिस्टम बनाने के लिए उन्हें 1999 में अमेरिका की तरफ से पुरस्कार मिल चुका है. इस स्‍कूटर की खासियत यह है कि लगेज के बीच में ही खड़ा होकर चालक हैंडल को पकड़ सकता है और ब्रेक, गियर व लाइट्स को नियंत्रित कर सकता है.

Advertisement

लियांगकाई को सूटकेस स्कूटर बनाने का ख्याल तब आया, जब वह पुरस्कार लेने अमेरिका गए थे और रास्ते में ही अपना सूटकेस भूल गए थे.

Advertisement
Advertisement