scorecardresearch
 

यूक्रेन संकट के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पुतिन से की फोन पर बातचीत, क्या थम जाएगा युद्ध?

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के समय रूस के विदेश के मंत्री का बड़ा बयान भी सामने आया. जिसमें रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए उसने एक शर्त भी रखी है. रूस का कहना है कि यूक्रेन अगर सरेंडर करता है तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. वहीं यूक्रेन ने पुतिन को बातचीत का न्योता भेजा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थम सकता है रूस और यूक्रेन के बीच वॉर
  • चीन के राष्ट्रपति की पुतिन से बात

यूक्रेन में दो दिन से जारी रूस के हमलों के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के साथ बातचीत पर सशर्त हामी भरी तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन भी टेबल टॉक पर आ गया है. दरअसल रूस ने कहा था कि अगर यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे तो हम बातचीत करने को तैयार हैं. ऐसे में यूक्रेन ने बातचीत के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत का न्योता भी भेज दिया है. इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पुतिन से फोन पर बात की है. 

चीन, यूक्रेन को लेकर राजनीतिक समाधान पर जोर देने का प्रयास करेगा. वहीं जानकारी आ रही है कि पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार हो गये हैं. इससे पहले गुरुवार को UNGA की बैठक में चीन ने जारी बयान में कहा था कि सभी पार्टियों को धैर्य से काम करना होगा और किसी भी ऐसे कदम से बचना होगा जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ सके. चीन के मुताबिक किसी भी देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर उनकी रणनीति हमेशा से एक समान रही है. यूएन चार्टर के जो भी सिद्धांत हैं, उसका दोनों ही देशों द्वारा पालन होना चाहिए. 

चीन ने अपने बयान में ये भी कहा है कि उसे यूक्रेन में जारी विवाद की पूरी जानकारी है. लंबे समय से रूस संग उनकी तकरार चल रही है. उस तकरार की वजह से ही अब स्थिति इतनी तनावपूर्ण बन गई है. देखा गया कि चीन खुलकर रूस का समर्थन नहीं कर रहा है लेकिन इतना जरूर कह रहा है कि सभी को बातचीत के जरिए ही किसी समाधान पर पहुंचना होगा. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement