scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत के साथ विवाद एक सच्चाई: चीन

चीन ने गुरुवार को स्वीकार किया है कि भारत की पूर्वी सीमा पर दोनों देशों के बीच कुछ विवाद हैं. साथ ही चीन ने सीमा विवाद के समाधान के लिए भारत के साथ सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन ने गुरुवार को स्वीकार किया है कि भारत की पूर्वी सीमा पर दोनों देशों के बीच कुछ विवाद हैं. साथ ही चीन ने सीमा विवाद के समाधान के लिए भारत के साथ सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, 'यह एक सच्चाई है कि चीन और भारत के बीच दोनों देशों की पूर्वी सीमा को लेकर सीमा विवाद है.'

उन्होंने कहा, 'चीन-भारत सीमा विवाद पर चीन का पक्ष सुसंगत और स्पष्ट है. सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने चाहिए और सीमा को लेकर बातचीत में लगातार प्रगति लाने के लिए माहौल बनाना चाहिए.' मोदी की अरुणाचल यात्रा से नाराज हो गया था चीन

हुआ ने कहा कि चीन हमेशा से भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने को लेकर सकारात्मक रहा है.

उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले वर्ष सितंबर में अपनी भारत यात्रा के दौरान कहा था कि चीन, भारत के साथ मैत्रिपूर्ण विचार-विमर्श के जरिए जल्द से जल्द सीमा विवाद का हल निकालने के प्रति कटिबद्ध है और अंतिम समाधान निकलने तक सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास के प्रति गंभीर है.

हुआ ने कहा, 'दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का हल जल्द से जल्द निकलाना भारत और चीन सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है तथा दोनों देशों के नागरिकों की साझा इच्छा है.'

Advertisement

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्षो में दोनों देशों ने इस दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं.

Advertisement
Advertisement