scorecardresearch
 

चीन : एक साल में 181 आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई

चीन के झिनजियांग क्षेत्र में एक साल पहले शुरू किए गए आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक 181 आतंकवादी गिरोहों के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन के झिनजियांग क्षेत्र में एक साल पहले शुरू किए गए आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक 181 आतंकवादी गिरोहों के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की क्षेत्रीय कमेटी से मिले आंकड़ों के अनुसार, करीब 96.2 प्रतिशत आतंकवादी गिरोहों का पर्दाफाश उसी वक्त हो गया था, जब वे अपने मंसूबों को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. इस दौरान 112 संदिग्धों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया. आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान मई 2014 में क्षेत्र की राजधानी उरुमकी के एक बाजार में हुए बम विस्फोट के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 39 लोग मारे गए थे.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement