भारत में 500 और 1000 रुपये के नोट आधी रात से बंद होने का सीधा असर नेपाल के कैसिनो पर पड़ा है. नेपाल के कैसिनो में सिर्फ भारतीय नोट चलने के कारण इन्हें फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.
नेपाल कैसिनों में आते हैं 10 फीसदी भारतीय
नेपाल के कैसिनो में 10 फीसदी लोग भारतीय ही आते हैं. कैसिनो में भारतीय नोट ही आधिकारिक रूप में चलता है. 500 और 1000 रुपये के नोट आधी रात से कानूनी रूप से अवैध करार दिए जाने ते बाद से कैसिनो संचालकों ने आधी रात से ही कैसिनों को बंद करने का फैसला किया है.
नए नोट आने तक बंद रहेंगे कैसिनो
काठमांडू के होटल याक एंड यति में रहे रॉयल कैसिनो के संचालक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने टेलीफोन पर कैसिनों को आधी रात से बंद किए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 500 और 1000 के भारतीय नोट अमान्य होने के कारण कैसिनो को बंद करना पड़ा है. कैसिनो संचालक सिंह के मुताबिक, इसका विकल्प नहीं आने तक कैसिनो को बंद ही रखना मजबूरी है.
नेपाल के कैसिनो में होता है जाली नोटों का कारोबार
बता दें, इस समय काठमांडू में कुल 7 और दूसरे शहरों में 9 कैसिनो संचालन में है. नेपाल के कैसिनों से जाली नोट के कारोबार से लेकर कालाधन को सफेद बनाने और हवाला के जरिए भारत में पैसा भेजने में अधिकतम इस्तेमाल होने की बात जगजाहिर है.