scorecardresearch
 

इराक में कार बम हमलों में 38 की मौत

इराक में सोमवार को हुए दो कार बम हमलों में कम से कम 38 लोगों की जान चली गई. हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर शिया मिलिशिया थे.

Advertisement
X
जर्फ अल सखर में इराकी सेना और शिया मिलिशिया
जर्फ अल सखर में इराकी सेना और शिया मिलिशिया

इराक में सोमवार को हुए दो कार बम हमलों में कम से कम 38 लोगों की जान चली गई. हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर शिया मिलिशिया थे. तत्काल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उससे लग रहा है यह इस्लामिक स्टेट ग्रुप की हरकत हो सकती है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुन्नी बहुल शहर जर्फ अल सखर के बाहरी इलाके में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सुरक्षा चौकी से टकरा दिया जिससे कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार बगदाद के पुराने इलाके में दुकानों और रेस्तरां के समीप एक कार बम धमाके में 14 लोगों की जान चली गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए.

(एपी से इनपुट)

Advertisement
Advertisement