scorecardresearch
 

कनाडा में 'ब्रेकिंग बैड': ड्रग 'सुपरलैब' का भंडाफोड़, भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडा की सबसे बड़ी ड्रग 'सुपरलैब' को नष्ट कर दिया गया है. इस दौरान 500 किलोग्राम से ज्यादा अवैध ड्रग्स को जब्त किया गया है और एक इंटरनेशनल क्राइम नेटवर्क से जुड़े भारतीय मूल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
कनाडा में ड्रग्स का भंडाफोड़
कनाडा में ड्रग्स का भंडाफोड़

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने कनाडा में सबसे बड़ी ड्रग "सुपरलैब" का भंडाफोड़ किया, जो देश में संगठित अपराध नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारतीय मूल के व्यापारी गगनप्रीत रंधवा को गिरफ्तार किया गया. यह ऐसा मामला है, जो हिट वेब-सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' की याद दिलाता है.

कैनेडियन पुलिस के मुताबिक, लैब को परिष्कृत उपकरणों के साथ तैयार किया गया था, जो बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स बनाने के लिए डिजाइन किए गए थे, जिनमें फेंटेनल और मेथमफेटामाइन शामिल हैं. ये कनाडा और इंटरनेशल दोनो स्तर पर सप्लाई किए जाते थे.

जब्त किए गए खतरनाक पदार्थ

ऑपरेशन के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स और खतरनाक मैटेरियल्स जब्त किए. जब्त किए गए पदार्थों में 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम एमडीएमए और छह किलोग्राम भांग थी.

सुपरलैब को ब्रिटिश कोलंबिया में कमलूप्स से करीब 50 किलोमीटर पूर्व में एक ग्रामीण क्षेत्र फॉकलैंड में पाया गया. जांच करने वाले अधिकारियों का मानना ​​है कि लैब में न केवल कनाडा के अंदर सप्लाई के लिए ड्रग्स प्रोड्यूस किया जा रहा था, बल्कि एक इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग ऑपरेशन का एक महत्वपूर्ण घटक भी था. पुलिस ने कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) के सपोर्ट के साथ सिंडिकेट में जांच शुरू की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा का एक और भड़काऊ कदम, भारत को चीन-नॉर्थ कोरिया वाली इस लिस्ट में डाला

RCMP ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, "बड़े पैमाने पर उत्पादन, वितरण और अवैध ड्रग्स के इंटरनेशनल एक्सपोर्ट को हमारे समर्पित आरसीएमपी संघीय पुलिसिंग जांचकर्ताओं ने सफलतापूर्वक बेअसर किया है. यह बेशक संगठित अपराध समूहों के लिए एक बड़ा झटका है और कनाडाई लोगों और इंटरनेशल समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है."
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement