केन्या की राजधानी नैरोबी में एक व्यस्त राजमार्ग पर दो बसों में बम विस्फोट होने से तीन लोग मारे गए और कम से कम 60 लोग घायल हो गए. केन्या के आपदा अभियान केंद्र ने बताया है कि बस में विस्फोट से घायल 60 लोगों में 20 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
एक दिन पहले अशांत शहर मोंबासा में विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए थे. एक बस स्टॉप पर ग्रेनेड हमला हुआ और दूसरा विस्फोट तट पर हुआ था.