scorecardresearch
 

ब्रिटेन में दहशत, अहम ठिकानों की हिफाजत में तैनात होगी सेना

सुरक्षा एजेसियां ये तय मान रही हैं कि आतंकी ब्रिटेन को फिर निशाना बनाएंगे. लिहाजा कंसर्ट और खेल टूर्नामेंट जैसे सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा भी सेना के हाथ में सौंपने पर गौर किया जा रहा है.

Advertisement
X
1 दशक में सबसे ऊंचे स्तर के अलर्ट पर ब्रिटेन
1 दशक में सबसे ऊंचे स्तर के अलर्ट पर ब्रिटेन

ब्रिटेन की पुलिस को दुनिया की सबसे उम्दा कानून का पालन करवाने वाली एजेसियों में गिना जाता है. लेकिन आतंकी खतरे से निपटने में अब उसे भी सेना की मदद लेनी पड़ रही है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ऐलान किया है कि देश के संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा में सेना की भी मदद ली जाएगी.

ब्रिटेन पर बढ़ा आतंकी खतरा
मंगलवार को मैनचेस्टर शहर में हुए आत्मघाती बम धमाके में 22 लोग मारे गए थे. इसके बाद ब्रिटेन की सरकार ने आतंकी हमले की चेतावनी का आधिकारिक स्तर उच्चतम पर कर दिया है. जानकारों के मुताबिक ब्रिटेन के अहम ठिकानों की हिफाजत का जिम्मा सेना पर छोड़ने से पुलिस को पेट्रोलिंग का ज्यादा वक्त मिलेगा. सुरक्षा एजेसियां ये तय मान रही हैं कि आतंकी ब्रिटेन को फिर निशाना बनाएंगे. लिहाजा कंसर्ट और खेल टूर्नामेंट जैसे सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा भी सेना के हाथ में सौंपने पर गौर किया जा रहा है.

Advertisement

अगला आतंकी हमला तय है!
मैनचेस्टर हमले के बाद टेलीविजन संबोधन में प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बताया कि आतंकवाद से जुड़ी आधिकारिक चेतावनी जारी करने वाली एजेंसी ने देश में और भी आतंकी हमलों की आशंका जताई है. उन्होंने कहा, 'उनका आकलन है कि आतंकी हमला होना लगभग तय है.' इससे पहले जून 2007 में ब्रिटेन ने आतंकी खतरे के स्तर को उच्चतम स्तर तक बढ़ाया था. आपको बता दें ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement