scorecardresearch
 

दूल्हे ने नौकरी से किया मना तो दुल्हन ने तोड़ी शादी

सऊदी अरब में एक शादी समारोह में दुल्हन ने उस वक्त शादी करने से इनकार कर दिया जब दूल्हे के घरवालों ने उसे शादी के बाद काम करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया. महिला ने अपनी नौकरी जारी रखने के लिए शादी को ही किनारे कर दिया.

Advertisement
X
तीसरी दुनिया के देशों में बढ़ रही हैं कामकाजी महिलाएं
तीसरी दुनिया के देशों में बढ़ रही हैं कामकाजी महिलाएं

सऊदी अरब में एक शादी समारोह में दुल्हन ने उस वक्त शादी करने से इनकार कर दिया जब दूल्हे के घरवालों ने उसे शादी के बाद काम करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया. महिला ने अपनी नौकरी जारी रखने के लिए शादी को ही किनारे कर दिया.

अरब समाचार को एक सूत्र ने बताया कि दुल्हन और दूल्हा अदालत में शादी के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने ही वाले थे, लेकिन महिला ने अपना काम जारी रखने की बात कही. इस पर दोनों परिवार में टकराव हुआ और जब चीजें नियंत्रण से बाहर होने लगी तो अदालत के अधिकारियों ने दोनों परिवारों को शांति से मामला हल करने के लिए कहा, लेकिन बिना किसी चर्चा के दूल्हे का परिवार वहां से चला गया.

एक सूत्र ने बताया कि लड़की पहले से ही नौकरी कर रही है. एक साल पहले दोनों की सगाई हुई थी और दूल्हे के परिवार ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि लड़की शादी के बाद नौकरी करना जारी रख सकती है या नहीं. अदालत के अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने सगाई के बाद अपनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे से बातचीत करने या संपर्क रखने की कोशिश नहीं की.

Advertisement
Advertisement