scorecardresearch
 

पाकिस्तान: खुदकुशी से पहले छात्रा को भी मार डाला, क्लासरूम में मिले नोट

पाकिस्तान के कराची में एक निजी स्कूल में एक छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे.

Advertisement
X
पुलिस को शक, 'आपसी सहमति' से हुई दोनों हत्या
पुलिस को शक, 'आपसी सहमति' से हुई दोनों हत्या

पाकिस्तान के कराची में एक निजी स्कूल में एक छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे.

विद्यार्थियों ने जियो न्यूज को बताया कि जब वह सभा में थे, तो उन्हें गोली की आवाज सुनाई दी. इसके बाद उन्होंने दो छात्रों को खून से लथपथ पाया.

दोनों विद्यार्थियों ने अभिभावकों के लिए पत्र लिखा. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पत्र की जांच कर रही है. घटनास्थल से दो नोट बरामद किए जाने पर आशंका जताई जा रही है कि दोनों छात्रों ने आपसी सहमति से मौत को गले लगाया है.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement