scorecardresearch
 

14 साल के लड़के पर अपनी मां से रेप का आरोप

इस खबर को पढ़कर आप शर्म से भर जाएंगे. ब्रिटेन की लंकाशायर पुलिस ने 14 साल के एक लड़के को अपनी ही मां से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी ने पिछले हफ्ते लंकाशायर के ब्लैकपूल स्थित घर में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X
मां से रेप
मां से रेप

इस खबर को पढ़कर आप शर्म से भर जाएंगे. ब्रिटेन की लंकाशायर पुलिस ने 14 साल के एक लड़के को अपनी ही मां से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी ने पिछले हफ्ते लंकाशायर के ब्लैकपूल स्थित घर में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

मामले की सुनवाई करने वाले जज जेफ ब्रेल्सफोर्ड ने अपराध को 'भयानक अपराध' बताया. कानूनी वजहों से आरोपी की पहचान गुप्त रखी गई है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में अब तक जितने लोगों पर अपनी मां से रेप का आरोप लगा है, उनमें यह सबसे कम उम्र का है.

मां पर हमला कर काट लिया लिंग
इससे पहले, एक 19 साल के लड़के नशे में धुत होकर अपनी मां पर हमला किया और फिर अपना लिंग काट डाला. यह 29 दिसंबर, 2013 की घटना है.

घटना के बाद जब पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो आरोपी लड़का लहूलुहान अपने बेडरूम की खिड़की से बाहर लटका हुआ था. ब्रिटिश अखबार 'मिरर' के मुताबिक, उसे और उसकी मां तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बाद में दोनों की हालत स्थिर बताई गई.

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिये आरोपी का लिंग वापस लगा दिया. बताया जाता है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देते वक्त मेफेड्रोन नाम की ड्रग्स ले रखी थी. 2010 में इस ड्रग को गैरकानूनी घोषित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement