scorecardresearch
 

गलवान: शांति प्रक्रिया के बीच चीनी राजदूत बोले- संदेह नहीं विश्वास बनाए रखने की जरूरत

भारत में चीनी राजदूत सुन वीडोंग ने अपने 17 मिनट लंबे वीडियो संदेश में कहा है कि भारत और चीन दोनों देश शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
X
भारत और चीन के बीच अब शांति बहाल हो रही है (फाइल-REUTERS)
भारत और चीन के बीच अब शांति बहाल हो रही है (फाइल-REUTERS)

  • चीनी राजदूत सुन वीडोंग का 17 मिनट लंबा वीडियो संदेश
  • 'हमें साझा दुश्मन कोरोना के साथ मिलकर लड़ना होगा'
लंबे समय तक गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बने रहने के बाद क्षेत्र में शांति के आसार बनते दिख रहे हैं. पिछले दिनों आपसी समझौते के बाद चीन विवादित क्षेत्रों से हट रहा है. इस बीच भारत में चीनी राजदूत ने कहा है कि भारत और चीन दोनों देश शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.

तथा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अमन और शांति बनाए रखने की बात करते हैं.

इसे भी पढ़ें --- चीन ने दी धमकी: तिब्बत मामले को न छुए भारत, नहीं तो होगा नुकसान

'आपस में विश्वास बनाया जाए'

सुन ने अपने वीडियो में भारत से जुड़े 5 बातों का उल्लेख किया. पहला, सहयोगी बनना चाहिए, दुश्मन नहीं. दूसरा, संघर्ष की तुलना में शांति स्थापित हो. तीसरा, सहयोग के साथ आगे बढ़ा जाए. चौथा, संदेह की जगह आपस में विश्वास बनाए रखा जाए और पांचवां, पीछे जाने की बजाए संबंधों को आगे की ओर ले जाया जाए.

Advertisement

चीनी राजदूत ने सीमा पर शांति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि सीमा पर बने गतिरोध को कम करने की कोशिश होनी चाहिए और पारस्परिक विकास के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए.

'कोरोना से मिलकर लड़ें हम'

उन्होंने यह भी कहा कि आपसी समझौते और रजामंदी के बाद हमारे फ्रंट लाइन सैनिक विवादित क्षेत्र से हट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें --- गलवान के बाद पैंगॉन्ग फिंगर-4 से पीछे हटी चीनी सेना, वापस ले गए बोट-बुलडोजर

भारत के साथ व्यापारिक दोस्ती बनाए रखने को लेकर उन्होंने कहा कि चीन और भारत को विकास में भागीदार बनना चाहिए.

इसे भी पढ़ें --- चीन की धमकी- एशिया में अमेरिका का दांव खतरनाक, भड़क सकता है युद्ध

कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत से आह्वान करते हुए चीनी राजदूत ने कहा कि भारत और चीन को एक दूसरे के साथ मिलकर साझा दुश्मन कोरोना महामारी से लड़ने की जरूरत है.

फिंगर-4 से भी पीछे हटी चीनी सेना

चीनी राजदूत का यह बयान उस समय आया है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव कम होता जा रहा है. गलवान घाटी के बाद चीनी सेना अब पैंगोंग के फिंगर-4 से भी पीछे हट गई है. सबसे पहले विवाद यहीं पर शुरू हुआ था जब 5-6 मई को दोनों देशों की सेनाएं फिंगर-4 पर ही सामने आई थी.

Advertisement

चीनी सेना ने आज शुक्रवार को फिंगर-4 से अपने बोट, गाड़ियां और बुलडोजर को हटा लिया है. चीनी सेना विवादित जगह से पीछे चली गई है. पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत के बाद चीनी सेना लगातार पीछे जा रही है.

इसे भी पढ़ें --- युद्ध भूमि में बुद्ध का संदेश, पढ़ें- जवानों को PM मोदी के संदेश की बड़ी बातें

समझौते के बाद सबसे पहले चीनी सेना गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14 (पीपी 14) से पीछे हटी थी. यह वही जगह है, जहां 15 जून की रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच खूनी झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. पीपी-14 से पीछे हटने के बाद चीनी सेना पेट्रोलिंग प्वॉइंट-15 और 17ए से भी पीछे हट गई थी. चीनी सेना गोगरा और हॉट स्प्रिंग से भी दो किलोमीटर पीछे चली गई है.

Advertisement
Advertisement