पाकिस्तान से अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे बलूचिस्तान के पुरुष, महिलायें और बच्चों को पाकिस्तान के जुल्म का लगातार सामना करना पड़ रहा है. पूरे बलूचिस्तान में पाक सेना बलूचों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. आम बलूच लोगों पर हमले करने के साथ-साथ लोगों को अपहरण किया जा रहा है. ताज़ा मामला बलूचिस्तान के बोलान इलाके का है, जहां बीते 28 नवंबर से पाकिस्तानी सेना के जवानों ने दर्ज़नो बलूच महिलायें और उनके बच्चो का अपहरण कर लिया है जिसका अब तक कुछ पता नहीं है.
बलूची महिलाओं और बच्चों के पाकिस्तानी सेना के द्वारा अपहरण के बाद पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बलूची महिलाओं और बच्चों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की बोलान के संजवाल इलाके से अपहरण किये गए महिलाओं और बच्चों को जल्द से जल्द रिहा किया जाय.
बलूच एक्टिविस्ट हुरान बलूच ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी आम ब्लूचों और महिलाओं को निशाना बनाते है, अगर उनको कुछ करना है तो सामने से करें, वह आते है और उनको उठा कर ले जाते है और आये दिन हमें लाशों के तोहफे मिल रहे है, वह हमारे मवेशियों तक को नहीं छोड़ते, उन्हें भी पकड़ अपने कैंपो में ले जाते है, अगर उनको लगता है बलूची गद्दार हैं तो उनको अदालत में लाये.