scorecardresearch
 

बलोच की महिला एक्टिविस्ट ने PM मोदी को माना अपना भाई, भेजा भावुक वीड‍ियो मैसेज

करीमा बलोच ने कहा कि बलूचिस्तान की बहनें अपनी जंग खुद लड़ना चाहती हैं. उनकी अपील है कि पीएम मोदी बस उनकी आवाज बन जाएं. करीमा बलोच ने इस दौरान गुजराती में लिखे एक संदेश को भी पढ़कर सुनाया.

Advertisement
X
करीमा बलोच
करीमा बलोच

बलूचिस्तान के बलोच स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन करीमा बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानते हुए एक वीडियो मैसेज दिया है. रक्षा बंधन की बधाई देते हुए उन्होंने पीएम से भावुक अपील की है कि वो बलूचिस्तान के लापता भाइयों की तलाश और इस ओर लड़ाई में उनका साथ दें.

ट्विटर पर अपने वीडियो मैसेज में करीमा बलोच ने कहा है, 'रक्षाबंधन के दिन बलूचिस्तान की एक बहन भाई मानकर आपसे कुछ कहना चाहती है. बलूचिस्तान में कितने ही भाई लापता हैं. कई भाई पाक सेना के हाथों मारे गए हैं. बहनें आज भी लापता भाइयों की राह तक रही हैं. हम आपको ये कहना चाहते हैं कि आपको बलूचिस्तान की बहनें भाई मानती हैं. आप बलोच नरसंहार, युद्ध अपराध और मानवाधिकार हनन के खिलाफ अंतराष्ट्रीय मंचों पर बलोचों और बहनों की आवाज बनें.'

Advertisement

करीमा बलोच ने आगे कहा कि बलूचिस्तान की बहनें अपनी जंग खुद लड़ना चाहती हैं, लेकिन उनकी अपील है कि पीएम मोदी बस उनकी आवाज बन जाएं. करीमा बलोच ने इस दौरान गुजराती में लिखे एक संदेश को भी पढ़कर सुनाया.

गौरतलब है‍ कि बीते सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने पीओके, गिलगित और बलूचिस्तान की स्थिति के बारे में बात की थी. इसके बाद कई बलोच नेताओं ने मोदी को शुक्रिया कहा था. मोदी के इस कदम को भारत की विदेश नीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement