scorecardresearch
 

26/11: फरवरी मध्य में भारत आ सकता है पाक आयोग

एक पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के मध्य फरवरी तक मुंबई के दूसरे दौरे पर आने की संभावना है. भारत ने आयोग को 26/11 के मुंबई हमलों की जांच के संबंध में चार अधिकारियों से जिरह करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. भारत ने न्यायिक आयोग को यात्रा की मंजूरी दे दी है जो बिना किसी देरी के मुंबई की यात्रा पर जाएगा.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क (कप्तान)
माइकल क्लार्क (कप्तान)

एक पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के मध्य फरवरी तक मुंबई के दूसरे दौरे पर आने की संभावना है. भारत ने आयोग को 26/11 के मुंबई हमलों की जांच के संबंध में चार अधिकारियों से जिरह करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. भारत ने न्यायिक आयोग को यात्रा की मंजूरी दे दी है जो बिना किसी देरी के मुंबई की यात्रा पर जाएगा.

गृह मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, उन्होंने कोई तारीख नहीं दी लेकिन आयोग के मध्य फरवरी तक मुंबई यात्रा पर जाने की संभावना है. आयोग पिछले वर्ष मार्च में भारत दौरे पर गया था लेकिन पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने उसके तथ्यों को खारिज कर दिया था. यह अदालत लश्कर ए तैयबा के रहमान लखवी समेत सात संदिग्धों के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही है.

Advertisement

अदालत ने इस आधार पर आयोग के तथ्यों को खारिज कर दिया था कि उसके पास चार प्रमुख गवाहों से जिरह करने का अधिकार नहीं है. दिसंबर में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद भारत ने पाकिस्तानी आयोग को मुंबई हमलों की जांच की अगुवाई करने वाले अधिकारियों से बहस की अनुमति प्रदान कर दी. इनमें हमलों की जांच की अगुवाई करने वाले एक पुलिस अधिकारी, अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट तथा हमलावरों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टर शामिल हैं.

कसाब को पिछले साल पुणे में एक जेल में फांसी की सजा दे दी गयी थी. मलिक ने कहा कि पाकिस्तान ने आयोग को भारत भेजने का फैसला किया है लेकिन ‘कुछ कानूनी जरूरतें ' हैं जिनका पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने आंतरिक मामलों के सचिव को आयोग की जल्द यात्रा के संबंध में अधिसूचना जारी करने को कहा है. आयोग की यात्रा के संबंध में नए आदेश जारी कराने के लिए आतंकवाद विरोधी अदालत से भी संपर्क किया जाएगा.

मलिक ने कहा कि आयोग में वही लोग रहेंगे जो पिछले साल भारत यात्रा पर गए थे. आयोग को भारत यात्रा की अनुमति प्रदान करने के लिए भारतीय प्रशासन, विशेष रूप से गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का आभार जताते हुए मलिक ने कहा, ‘यह एक शुभ संकेत है क्योंकि हम आतंकवाद को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं जिसने हमारे क्षेत्र के लोगों को प्रभावित किया हुआ है.’

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया कि सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई ‘अंतिम चरण’ में है और करीब 20 गवाहों ने गवाही दी है और उनसे जिरह की गयी है. मलिक ने कहा कि बाकी गवाहों की भी दो माह के भीतर गवाही होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement