ऑस्ट्रेलिया में एक मुस्लिम सांसद फातिमा पेमैन (Fatima Payman) ने संसदीय निगरानी संस्था से शिकायत की है कि उन्हें शराब पीने और डांस करने के लिए कहा गया. ABC की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फातिमा ने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे एक पुरुष साथी ने मुझसे शराब पीने और टेबल पर डांस करने की गुजारिश की."
सीनेटर फातिमा पेमैन (30) ने आगे बताया कि वे शराब नहीं पीती हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके बड़े सहकर्मी ने एक ऑफिशियल फंक्शन में 'बहुत ज़्यादा शराब पीने' के बाद कई अनुचित टिप्पणियां कीं. फातिमा पेमैन ने दावा किया कि उनसे कहा गया, "चलो आपको थोड़ी शराब पिलाते हैं और आपको टेबल पर नाचते हुए देखते हैं. मैंने इस सहकर्मी से कहा, 'अरे मैंने एक लाइन बनाई है, दोस्त.' और औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे बढ़ी."
बता दें कि फातिमा पेमैन की पैदाइश अफगानिस्तान हुई थी और वे ऑस्ट्रेलिया की संसद के अंदर हिजाब पहनने वाली पहली सीनेटर हैं. निर्दलीय सीनेटर पेमैन ने 2024 में वामपंथी लेबर सरकार से अलग हो गईं और उस पर गाजा में फिलिस्तीनियों की मदद करने में फेल रहने का आरोप लगाया था.
पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के मामले
पूर्व राजनीतिक कर्मचारी ब्रिटनी हिगिंस ने 2021 में आरोप लगाया था कि संसदीय दफ्तर के अंदर उनके एक सहकर्मी ने उनके साथ रेप किया था, जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. बाद में पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया की संसद में शराब पीने, धमकाने और यौन उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं.