scorecardresearch
 

इराक में आतंकी हमले, 18 की मौत

इराक की राजधानी बगदाद स्थित एक निजी शिया कॉलेज में आज योजना बनाकर किए गए हमले सहित देशभर में हुए श्रृंखलाबद्ध हमलों में कम से कम 18 लोग मारे गए और करीब 50 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

इराक की राजधानी बगदाद स्थित एक निजी शिया कॉलेज में आज योजना बनाकर किए गए हमले सहित देशभर में हुए श्रृंखलाबद्ध हमलों में कम से कम 18 लोग मारे गए और करीब 50 अन्य घायल हो गए.

संसदीय चुनाव में दो सप्ताह से भी कम समय रह गए हैं और इराक हिंसा को काबू में करने के लिए संघर्ष कर रहा है. पुलिस ने बताया कि हमला दक्षिणी समवाह शहर के बाहर एक वाणिज्यिक क्षेत्र में एक साथ दो कार बम विस्फोट हुए. इन विस्फोटों में सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.

यह शहर बगदाद से 370 किलोमीटर दक्षिणपूर्व दिशा में स्थित है. पुलिस ने बताया कि कॉलेज पर हमला बगदाद के पूर्वी उत्‍तर क्षेत्र में हुआ. विस्फोटक बांधे एक आत्मघाती हमलावर ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर हमला किया जबकि तीन अन्य आतंकवादियों ने पीछे के द्वार पर हमला किया.

आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक को मार दिया और 18 अन्य लोगों को घायल कर दिया. सुरक्षाबलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया. तीसरे हमले में बगदाद के दक्षिण इस्कांदरियाह नगर स्थित एक वाणिज्यिक क्षेत्र में एक कार बम विस्फोट हुआ जिसमें तीन नागरिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

कल रात बगदाद के पास अल राशिद गांव में हुए एक बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. इन विस्फोटों की अभी किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement
Advertisement