अमेरिका के कैंसास टाउन में एक फैक्ट्री में हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हार्वे काउंटी के शेरिफ टी वाल्टन ने बताया कि घटना में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. आशंका जताई जा रही है कि अब तक सात लोगों की मौत हुई है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है.
उन्होंने बताया कि हमला करने वाला शख्स एक्सेल इंडस्ट्रीज का कर्मचारी था और पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसे मार गिराया गया. हालांकि उसने हमला क्यों किया इसकी वजह नहीं पता चल सकी है.
पहले एक महिला को मारी गोली
स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपी की पहचान कैड्रिक फोर्ड के रूप में हुई है. वह फैक्ट्री में पेंटर का काम करता था और उसने हाल ही में फेसबुक पर राइफल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले पार्किंग एरिया में एक महिला को गोली मारी उसके बाद असेंबली एरिया में पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.