scorecardresearch
 

सुमात्रा में इंडोनेशिया का C-130 मिलिट्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 38 लोगों की मौत

इंडोनेशिया का एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही सुमात्रा आइसलैंड के ऊपर मेडान सिटी में क्रैश हो गया. हादसे में 38 लोगों के मारे जाने की खबर हैं.

Advertisement
X
विमान हादसे के बाद बचाव में जुटे राहतकर्मी
विमान हादसे के बाद बचाव में जुटे राहतकर्मी

इंडोनेशिया का एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही सुमात्रा आइसलैंड के ऊपर मेडान सिटी में क्रैश हो गया. हादसे में 38 लोगों के मारे जाने की खबर हैं.

मिलिट्री विमान के क्रैश होने के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठा और आसपास की कई सारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक सी-130 हरक्युलिस विमान दो घरों और एक कार के बीच क्रैश हुआ.

मिलिट्री प्रवक्ता फुआद बास्या ने कहा, 'हमें नहीं मालूम कि विमान में कितने लोग सवार थे और कितने लोगों की मौत हो गई है.'

हालांकि दुर्घटना की तस्वीरों में दिख रहा है कि एयरक्राफ्ट के साथ कई कारें जल रही है और धुएं ने पूरे आसमान को अपने आगोश में ले रखा है. 




Advertisement
Advertisement