अमेरिका ने ब्रिटिश मूल के अल-कायदा नेता अहमद उमर सईद शेख की मौत की सजा को खत्म करने के लिए पाकिस्तानी अदालत की आलोचना की है. इस फैसले को पीड़ितों का अपमान करार दिया. शेख को अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था.
दक्षिण और मध्य एशिया स्टेट के सहायक सचिव, ऐलिस वेल्स ने कहा कि डेनियल पर्ल की हत्या के लिए दोषियों की सजा को पलटना हर जगह आतंकवाद के पीड़ितों के लिए संघर्ष का अपमान है. हालांकि उन्होंने पाकिस्तानी अभियोजकों के संकेतों का स्वागत किया कि वे निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे.
बता दें कि सिंध हाईकोर्ट ने हत्या के मुख्य दोषी को दी गई मौत की सजा को 7 साल की सजा में तब्दील कर दिया है, जबकि अन्य तीन दोषियों को बरी कर दिया गया है. अमेरिका से पाकिस्तान में कवरेज के लिए आए डेनियल पर्ल की 2002 में हत्या कर दी गई थी.
पाकिस्तानः लाहौर के तबलीगी जमात के मरकज में मौजूद रहे 41 हजार लोगों की तलाश
गुरुवार को सिंध हाई कोर्ट ने जो आदेश सुनाया, उसमें मुख्य दोषी उमर सईद शेख को पहले दी गई मौत की सज़ा को बदलकर 7 साल की सजा में बदल दिया गया. हालांकि, उमर सईद 2002 से ही जेल में है, ऐसे में उसे सलाखों के पीछे 18 साल हो गए हैं.
लॉकडाउन के नौवें दिन PM मोदी ने देश से मांगे 9 बजे, 9 मिनट, 5 अप्रैल को दिखेगी नई सामूहिकता
उमर सईद के अलावा अन्य तीन दोषी फहाद नसीम, सलमान साकिब और शेख आदिल को बरी कर दिया गया है, जबकि इन्हें पहले उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. 2002 में जब डेनियल पर्ल की हत्या के बाद इन चारों को गिरफ्तार किया गया था, तब मौत की सजा के खिलाफ दोषियों की ओर से अदालत में याचिका दायर की गई थी.