लखनऊ में पिछले दिनों पिटबुल नस्ल के एक पालतू कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया था. हादसे में महिला की मौत हो गई थी. वहीं, अब ब्रिटेन में American Bully XL प्रजाति के कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर दिया. इस हादसे में भी पीड़ित महिला की मौत हो गई.
मृत महिला का नाम जोआने रॉबिनसन (43) है. वह साउथ यॉर्कशायर (ब्रिटेन) में रहती थीं. उन पर हमला उनके घर के अंदर ही हुआ. महिला का पति भी घायल हो गया.
रॉबिनसन ने अपने घर में दो American Bully XL प्रजाति के कुत्ते पाले हुए थे. जिस कुत्ते ने उन पर हमला किया उसका नाम रोक्को है. वहीं, दूसरे कुत्ते का नाम लोला था.
रॉबिंनसन को बचाने के चक्कर में उनके पति जेमी स्टीड (42) भी बुरी तरह घायल हो गए. उनके चेहरे, हाथ और सीने पर कुत्ते ने काट लिया, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है. उनकी स्किन ग्राफ्टिंग की गई.
हमले की जानकारी के बाद पुलिस दोनों ही कुत्तों को मौके से ले गई. वहीं घर की घेराबंदी कर फोरेंसिक जांच की गई.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
जोओने रॉबिनसन की मौत के बाद उनके मित्र उनके घर पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. एक श्रद्धांजलि संदेश में लिखा हुआ था, 'हमारी सुंदर परी (जोआने रॉबिनसन) जो ईश्वर के पास चली गई हैं, तुम्हें कभी भी भूल नहीं सकते, हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे'.
इस हादसे के बारे में सुनकर रॉबिनसन की मां डॉटी को सदमा लगा है. डॉटी ने आसपास रहने वाले अन्य कुत्तों के मालिकों से निवेदन किया कि वे जानवरों के प्रति ज्यादा सावधान रहें, क्योंकि ब्रिटेन में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि अपने कुत्तों को घर के अंदर रखें, उन्हें खूब पानी पिलाएं. क्योंकि गर्मी का असर उन पर भी पड़ रहा है.
जोआने रॉबिनसन के घर के बाहर 'कुत्ते से सावधान' का बोर्ड लगा हुआ था. डॉटी ने बताया कि रोक्को और लोला दोनों ही अमेरिकी बुली नस्ल के कुत्तों को पुलिस जब्त करके ले गई है.